महाकुंभ के चलते किसानों पर टूटा दुखों का पहाड़! हुआ बड़ा नुकसान, जानिए क्या है मामला
Last Updated:
Kausambi News: प्रयागराज में भारी भीड़ होने के कारण ट्रांसपोर्ट का आना जाना रुका हुवा है. प्रयागराज के चारों तरफ रूटों को भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है. जिससे मंडी तक गाड़ियां नहीं जा पा हैं. उसके कारण किसान अपनी खून पसीने से की हुई मेहनत का फल नहीं पा पा रहे हैं.

प्रयागराज में भारी भीड़ होने के कारण ट्रांसपोर्ट का आना जाना रुका हुवा है. प्रयागराज के चारो तरफ रुटो को भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है. जिससे मंडी तक गाड़िया नहीं जा पा रही हैं. जिस कारण किसानों को नुकसान हो रहा है. किसान रात दिन मेहनत करके अपनी फसल को तो तैयार करता है. जब वह मंडी बेचने के लिए ले जाता है, तो वहां उसी जायज दाम भी नहीं मिल पाते. प्रयागराज नवीन मण्डी की तरफ भारी वाहनों का आना जाना मना है, जिसके चलते किसानों की सब्जियाँ बर्बाद हो रही हैं.

व्यापारी नहीं आएगा तो खरीदागा कौन. ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा तो सब्जिया जाएगी कैसे. कुम्भ के चलते कुछ यही दिक्कत किसानों को उठानी पड़ रही है. हालात यह हैं कि किसानों को अपनी लागत निकालनी भी मुश्किल हो गयी है.
Advertisement

किसानों ने बताया कि जो सब्जी पहले 50 रुपए किलो बिक रही थी, वह सब्जी आज 10 रुपए किलो बिक रही है. सब्जियां न बिकने का मुख्य कारण है ट्रांसपोर्ट. जब ट्रांसपोर्ट ही नहीं होगा, तो सब्जियां कैसे बिकेंगी. इसी कारण किसानों की मेहनत बर्बाद हो ही रही है. उसके साथ लगाई हुई पूंजी भी नहीं निकल पा रही है. जिससे किसान परेशान हैं.

महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में सन्नाटा बिखरा हुआ है. प्रयागराज महाकुंभ में भारी वाहनों को रोक हो जाने से ट्रांसपोर्ट भी रुका हुआ है.

प्रयागराज के चारों तरफ के रूटों को भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है. जिससे मंडी तक गाड़ियां नहीं जा पा हैं. उसके कारण किसान अपनी खून पसीने से की हुई मेहनत का फल नहीं पा पा रहे हैं . किसान रात दिन मेहनत करके अपनी फसल को तो तैयार करते हैं.
Advertisement

किसान रात दिन मेहनत करने के बाद भी अपनी लागत नहीं निकाल पा रहे हैं. किसानों को पहले की तुलना में आधे दामों से सब्जियां पड़ रही हैं.