इस IPS अधिकारी के नाम से थर-थर कांपते हैं अपराधी, IIT से की है पढ़ाई, अब मिली है नए जिले की कमान
Last Updated:
IPS Sankalp Sharma: आईपीएस संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी जिले का नया एसपी बनाया गया है. संकल्प शर्मा की पहली नियुक्ति उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुई थी. वह लखनऊ, नोएडा, आजमगढ़ और बस्ती जैसे जिलों में काम कर चुके हैं. संकल्प तेज तर्रार आईपीएस वाली छवि रखते हैं.

आईपीएस संकल्प शर्मा को लखीमपुर जनपद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है आईपीएस संकल्प शर्मा अपनी कुशलता और अनुभव से लखीमपुर जिले में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे,

कहा जा रहा है कि लखीमपुर जनपद के 6 विधायक पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा से नाराज थे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचे थे. जिसके बाद आईपीएस गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर जिले से हटाकर मैनपुरी जिले की कमान सौंपी गई.
Advertisement

आईपीएस गणेश प्रसाद साहा को 12 जनवरी सन 2023 में लखीमपुर का एसपी बनाया गया था. आईपीएस गणेश प्रसाद साहा ने लखीमपुर जनपद में करीब 2 साल से अधिक समय तक खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक रहे. और उन्होंने लखीमपुर जनपद में गुड मॉर्निंग अभियान की शुरुआत की थी. सुबह पुलिस गांव में लोगों के साथ मुलाकात करती थी.

.संकल्प शर्मा 2012 बैच के आईपीएस अफसर हैं.वह नोएडा, आजमगढ़ और बस्ती जैसे जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं. अब लखीमपुर जिले की कमान संभालेंगे. पिछले साल संकल्प शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वो उस वक्त देवरिया के पुलिस अधीक्षक थे. वायरल वीडियो में संकल्प शर्मा डिवाइडर को फांदकर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे थे. <span style="background-color: transparent; text-align: inherit;"> संकल्प शर्मा अपने सख्त मिजाज के लिए फेमस हैं. वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाते हैं. IPS संकल्प शर्मा तेज तर्रार आईपीएस वाली छवि रखते हैं. संकल्प शर्मा साल 2012 बैच के IPS अधिकारी हैं. वो मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने IIT रुड़की से पढ़ाई की है. </span>