Best Parks in Lucknow: इन 5 पार्कों में गर्मी में हो जाएंगे 'कूल', खूबसूरती जीत लेगी दिल, जानें लोकेशन
Translated by:
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Best Parks in Lucknow: लखनऊ में इन दिनों गर्मी और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है. हालांकि शहर में कुछ ऐसी जगह हैं, जहां आप सुबह और शाम ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. आइए जानें सबकुछ... ( रिपोर्ट: ऋषभ चौरसिया)

गोमती नदी के किनारे स्थित यह गोमती रिवर फ्रंट पार्क अत्यंत सुंदर है. जब आप यहां आते हैं, तो आप गोमती नदी को नजदीक से देखने के साथ इसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. यह पार्क सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में स्थित लोहिया पार्क एक बड़ा और सुंदर पार्क है. इस पार्क के अंदर लंबी सैर करते हुए आप गर्मी से बच सकते हैं. इस पार्क में फूलों का बगीचा और एक झील भी है, जो पर्यटकों की मौज मस्ती का सही ठिकाना है. यह पार्क सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.
Advertisement

लखनऊ के सिकंदर बाग चौराहे पर स्थित बॉटनिकल गार्डन काफी विशाल और सुंदर है. इस गार्डन में विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों के बीच घूमते हुए आप गर्मी से बच सकते हैं. यह गार्डन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है.

यह एक शानदार पिकनिक स्थल है जो लखनऊ के कुकरैल जंगल में स्थित है, यहां पर विश्राम करने के लिए बहुत सारी सुविधाएं हैं और यहां के हरे-भरे पेड़ आपको गर्मी से राहत देंगे. यहां पर आप अपने बच्चे और परिवार के साथ अलग अलग प्रजाति के घड़ियाल भी देख सकते हैं. यह पार्क सुबह 4:15 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
