500 साल पुराना है ये मंदिर, इसके कण-कण में रहस्य, जानें राधा-कृष्ण से कनेक्शन
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
Radha Raman Temple Vrindavan : मथुरा में कई मंदिर हैं. हर मंदिर अपने में अनूठे रहस्य समेटे हुए है. राधा रमन मंदिर उनमें से एक है. इस मंदिर की जड़ें पांच सदी पुरानी है. कई कहानियां इससे जुड़ी हैं.

राधा रमण मंदिर वृंदावन में सबसे प्रतिष्ठित प्रारंभिक आधुनिक हिंदू मंदिरों में से एक है. ये भगवान कृष्ण को समर्पित है, जिन्हें राधा रमन माना जाता है. इसका अर्थ है राधा को प्रसन्न करने वाला.

इस मंदिर में राधारानी के साथ कृष्ण के मूल शालिग्राम देवता की मूर्ति है, जो शालिग्राम शिला से स्वयं प्रकट हुई देवी हैं. उनके चेहरे पर एक रहस्यमय मुस्कान है.
Advertisement

राधा रमण मंदिर परिसर में गोपाल भट्ट की समाधि भी है, जो राधा रमन के प्रकट होने के स्थान के ठीक बगल में है.

तीस साल की उम्र में गोपाल भट्ट गोस्वामी वृंदावन आए. चैतन्य महाप्रभु के गायब होने के बाद गोपाल भट्ट गोस्वामी को भगवान से गहरा अलगाव महसूस हुआ.
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।