Advertisement

IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते दिखेंगे मेरठ के समीर रिजवी, इतनी लगी बोली

Last Updated:

Sameer Rizvi IPL: मेरठ के रहने वाले क्रिकेटर समीर रिजवी अबकी बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. बीते साल उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उनको 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा गया था. इस बार आईपीएल नीलामी 2025 में उनको दिल्ली कैपिटल की तरफ से...

1/5
उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेरठ, आईपीएल 2025, नीलामी, क्रिकेटर, समीर रिजवी, उपलब्धि, दिल्ली कैपिटल्स, लोकल-18,Uttar Pradesh, Western Uttar Pradesh, Meerut, IPL 2025, Auction, Cricketer, Sameer Rizvi, Achievement, Delhi Capitals, Local-18
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले समीर रिज़वी अबकी बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. उनको दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 95 लाख में खरीदा गया है. उनके आधार मूल्य की अगर बात की जाए तो वह 30 लाख रुपए था. समीर रिजवी के मामा तनकीब अख्तर के अनुसार परिवार में खुशी का माहौल है. उन्हें विश्वास है कि उनका भांजा आईपीएल में अबकी बार बेहतर परफॉर्म कर नई ऊंचाई छुएगा. हालांकि, बीते साल आईपीएल की बोली में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से समीर को 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा गया था.
2/5
उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेरठ, आईपीएल 2025, नीलामी, क्रिकेटर, समीर रिजवी, उपलब्धि, दिल्ली कैपिटल्स, लोकल-18,Uttar Pradesh, Western Uttar Pradesh, Meerut, IPL 2025, Auction, Cricketer, Sameer Rizvi, Achievement, Delhi Capitals, Local-18
क्रिकेटर समीर रिजवी की अगर खासियत की बात की जाए तो वह ऑलराउंडर हैं. जहां दाएं हाथ से वह बेहतर बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के लगाते हुए नजर आते हैं वहीं बतौर स्पिनर अच्छी गेंदबाजी करते हुए भी नजर आते हैं. समीर रिजवी ने क्रिकेट की बारीकी गांधी बाग क्रिकेट अकेडमी से सीखी है. यहां उनके मामा तनकीब अख्तर बतौर कोच युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं.
3/5
उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेरठ, आईपीएल 2025, नीलामी, क्रिकेटर, समीर रिजवी, उपलब्धि, दिल्ली कैपिटल्स, लोकल-18,Uttar Pradesh, Western Uttar Pradesh, Meerut, IPL 2025, Auction, Cricketer, Sameer Rizvi, Achievement, Delhi Capitals, Local-18
समीर रिज़वी के मामा तनकीब अख्तर ने लोकल-18 से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि शुरू से ही समीर में क्रिकेट के प्रति जुनून है. समीर की क्रिकेट की रुचि को देखते हुए उनके मामा ने उन्हें क्रिकेट सिखाने का निर्णय लिया. इसके बाद दिन प्रतिदिन समीर रिजवी बेहतर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते थे.
4/5
उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेरठ, आईपीएल 2025, नीलामी, क्रिकेटर, समीर रिजवी, उपलब्धि, दिल्ली कैपिटल्स, लोकल-18,Uttar Pradesh, Western Uttar Pradesh, Meerut, IPL 2025, Auction, Cricketer, Sameer Rizvi, Achievement, Delhi Capitals, Local-18
तनकीव बताते हैं कि समीर रिजवी कलाइयों का अच्छा उपयोग करते हुए बड़े शॉट लगाने में अच्छी प्रतिभा रखते हैं. घरेलू क्रिकेट की अगर बात की जाए तो अंडर-19 में 327 रन बनाने का उनका रिकॉर्ड है. यही नहीं कानपुर में आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भी समीर ने बेहतर प्रदर्शन कर 266 गेंद पर 33 चौके और 12 छक्के लगाकर 312 रन बनाकर ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी.
5/5
उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेरठ, आईपीएल 2025, नीलामी, क्रिकेटर, समीर रिजवी, उपलब्धि, दिल्ली कैपिटल्स, लोकल-18,Uttar Pradesh, Western Uttar Pradesh, Meerut, IPL 2025, Auction, Cricketer, Sameer Rizvi, Achievement, Delhi Capitals, Local-18
बताते चलें कि समीर रिजवी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. साल 2024 में हुए आईपीएल में उन्होंने अपनी मां से जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए पहले ही गेंद पर छक्का लगाया था. ऐसे में उनके परिवार को पूरी उम्मीद है कि इस बार आईपीएल में समीर रिजवी बेहतर परफॉर्म कर अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे. उनके घर पर खुशी का माहौल है और ढोल नगाड़ों के बीच एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई गईं. समीर रिजवी सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं.
homeuttar-pradesh
IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे मेरठ के समीर रिजवी, इतनी लगी बोली