Advertisement

46 साल तक दरवाजों के अंदर बंद रहे भगवान, ताले खुले तो उड़े होश! जानें संभल का सच

Last Updated:

उत्तर प्रदेश के संभल में खग्गू सराय स्थित शंकर भगवान का मंदिर निकला है. यह मंदिर 1978 के दंगे के बाद बंद कर दिया गया था.. इस मंदिर में ताला लगा हुआ था. बिजली चेकिंग के दौरान देखा गया कि एक मंदिर है. जिसमे ताला लगा हुआ है. इसे खोला तो इसमें शंकर भगवान की शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी.

1/5
संभल में निकला शंकर भगवान का मंदिर।
उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में शंकर भगवान का 46 साल पुराना मंदिर निकला है. यह मंदिर शंकर भगवान का मंदिर है. इस मंदिर में शंकर भगवान के साथ-साथ हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित थी. इन दिनों यह मंदिर संभल जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.
2/5
संभल में निकला शंकर भगवान का मंदिर।
यूपी के संभल जनपद में बिजली चेकिंग के दौरान वर्षों से बंद पड़ा एक मंदिर मिला. जिस मंदिर को खोला गया उसमें शंकर भगवान और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी. बताया जा रहा है कि यह मंदिर 1978 के बाद से बंद है. 1978 में वहां पर बलवा हुआ था. जिसके बाद इस मंदिर में ताला लगा दिया था. तब से अब तक यह मंदिर बंद है और अब प्रशासन ने इस मंदिर को खोल दिया है. यहां पर पूजा अर्चना शुरू हो गई है।
3/5
मंदिर में निकली हनुमान जी और शंकर भगवान की प्रतिमा।
संभल में शंकर भगवान और हनुमान जी की प्रतिमा देखते ही लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी. यह मंदिर 46 साल से बंद पड़ा था. अब प्रतिदिन इसमें पूजा अर्चना शुरू हो गई है. संभल के डीएम और एसपी ने भी इसमें पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया है.
4/5
संभल में निकला मंदिर।
संभल जनपद का यह मंदिर 1978 के बाद से लगातार बंद था. स्थानीय निवासी विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि उनके भतीजे ने इस मंदिर में ताला लगाया था. वहां पर बलवा हुआ था. जिसके बाद 1978 में ताला लगाकर वहां से हिंदू समुदाय के लोगों ने पलायन कर दिया था.
5/5
संभल में निकला शंकर भगवान का मंदिर।
संभल में खग्गू सराय स्थित निकले शंकर भगवान के मंदिर में अब पूजा अर्चना शुरू हो गई है. संभल के डीएम और एसपी ने भी इसमें पूजा अर्चना शुरू कर दी है और आसपास के लोग भी यहां पर पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
46 साल तक दरवाजों के अंदर बंद रहे भगवान, ताले खुले तो उड़े होश!