बड़े धोखे हैं इस राह में...बाबूजी धीरे चलना..., PHOTOS में देखें BJP की पूर्व सांसद अंजू बाला का नया अवतार
Edited by:
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Anju Bala Viral Video: बीजेपी की पूर्व सांसद डॉ. अंजू बाला का एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंजू एक फेमस बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. (रिपोर्ट: संदीप मिश्रा)

बीजेपी की पूर्व सांसद डॉ. अंजू बाला का रील बनाते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंजू बाला सड़क पर रील बनाती दिखाई दे रही हैं. 'बड़े धोखे हैं..बड़े धोखे हैं..इस राह में बाबूजी धीरे चलना.. प्यार में जरा संभलना... बड़े धोखे है इस राह में.' इस गाने पर अंजू बाला डांस करती नजर आ रही हैं. (Image Credit/Instagram/anjubalabjp)

मिश्रिख से पूर्व सांसद रही अंजू बाला सड़क पर रील बनती दिखाई दे रही हैं. फिलहाल पूर्व सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं इस गाने को लेकर राजनीति गलियारों में कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. (Image Credit/Instagram/anjubalabjp)
Advertisement

अंजू बाला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनका जन्म 6 सितंबर 1979 को कठुआ जम्मू-कश्मीर में हुआ. इंस्टाग्राम पर anjubala नाम के अकाउंट पर उनके 3 हजार से फॉलोवर्स हैं. इस आईडी पर 2 हजार से ज्यादा पोस्ट भी किए गए हैं. इंस्टा पर अंजू बाला ने अपने कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. (Image Credit/Instagram/anjubalabjp)

मालूम हो कि 2022 में बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022)के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. पार्टी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला (Anju Bala) के साथ एक अन्य नेता अखिलेश पाठक (Akhilesh Pathak) को संगठन से बाहर कर दिया था. इन दोनों नेताओं पर चुनाव में बीजेपी के विपरीत चलने का आरोप था. (Image Credit/Instagram/anjubalabjp)

बता दें कि अंजू बाला 2014 में बीजेपी के सिंबल से लोकसभा का चुनाव लड़ कर सांसद बनी थीं, लेकिन 2019 में उनका टिकट काट दिया गया था. 2020 में उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया था. वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में अंजू बाला के पति पूर्व विधायक सतीश वर्मा बीजेपी से बिलग्राम मल्लावां विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला. इसके बाद वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे. (Image Credit/Instagram/anjubalabjp)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।