Advertisement

गर्मियों में करें जिम कार्बेट नेशनल पार्क का दीदार, जंगल सफारी बना देगी ट्रिप को यादगार 

Last Updated:

गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है, मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ने लगी है, ऐसे में अगर आप भी कोई रोमांच से भरपूर ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रामनगर तहसील में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जंगल सफारी आपके इस ट्रिप को और भी मजेदार बना देगी. (रिपोर्ट- तनुज पाण्डे)

1/5
Corbett National park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. उत्तराखंड के रामनगर तहसील में स्थित यह पार्क कुल 1318 वर्ग किमी में फैला हुआ है. यहां कई प्रकार के जानवर, पेड़ पौधों की प्रजातियां मौजूद हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आकर आप जंगल सफारी, हाथी की सफारी, कैंपिंग, ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं.
2/5
Jim Corbett National park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आकर आप सुबह और शाम के समय सफारी का आनंद ले सकते हैं. सफारी के दौरान आप कई जंगली जानवरों का दीदार कर सकते हैं. पार्क को चार जोन में बांटा गया है. जिसके जरिए आप सफारी की बुकिंग करवा सकते हैं.
3/5
Jim Corbett National park
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में आप हाथी सवारी का आनंद भी ले सकते हैं. हाथी में बैठकर आप कई प्रजाति के जानवरों के साथ ही खूबसूरत जंगल का दीदार भी कर सकते हैं. हाथी की सवारी आपके इस ट्रिप को और भी रोमांच से भर देगी. हाथी की सवारी केवल ढिकाला और बिजरानी इलाकों में उपलब्ध है.
4/5
Jim Corbett National park
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में दो तरह की सफारी उपलब्ध है. जीप सफारी और कैंटर सफारी, कैंटर सफारी सिर्फ पार्क के मुख्य क्षेत्र ढिकाला तक करवाई जाती है. इस इलाके में बंगाल टाइगर दिखने की संभावना सबसे अधिक रहती है. जिप्सी की सफारी के लिए 900 रुपए और कैंटर के लिए 1150 रुपए का शुल्क निर्धारित है.
5/5
Jim Corbett National Park
अगर आपको भी प्रकृति से प्यार है और कॉर्बेट नेशनल पार्क में स्टे और सफारी का रोमांच लेना चाहते हैं. तो आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की वेबसाइट corbettonline.uk.gov.in पर जाकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं. कॉर्बेट में नाइट स्टे और जंगल सफारी की बुकिंग करने से पहले आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.
homeuttarakhand
गर्मियों में करें जिम कार्बेट नेशनल पार्क का दीदार