PHOTOS: बेस कैंप में फंसे 4 पर्वतारोहियों को लाया गया पिथौरागढ़, 8 अभी भी लापता
Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
बेस कैंप में फंसे चार पर्वतारोहियों को रविवार को सुरक्षित पिथौरागढ़ लाया गया. इन्हें एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से लाया गया है. इनका आर्मी कैंप में इलाज किया जा रहा है.

बेस कैंप में फंसे चार पर्वतारोहियों को रविवार को सुरक्षित पिथौरागढ़ लाया गया. इन्हें एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से लाया गया है. इनका आर्मी कैंप में इलाज किया जा रहा है.

जो पर्वतारोही बेस कैंप में थे वे सभी ब्रिटेन के नागरिक हैं. उनके नाम- जे चेवरिक क्वेन, केटे आर्मस्ट्रॉन्ग, इयान वेडे और मार्क टॉमस है.
Advertisement

बता दें कि पिथौरागढ़ के नंदादेवी ईस्ट पर गए 8 विदेशी पर्वतारोहियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. 24 मई से इन लापता पर्वतारोहियों से संपर्क टूटा हुआ है.

बता दें कि एसडीआरएफ की टीम इनका रेस्क्यू करने के लिए हेलिकॉप्टर के ज़रिए सर्च ऑपरेशन चलाने की कोशिश की. लेकिन मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।