Advertisement

एडवेंचर लवर्स के लिए ऋषिकेश है सबसे बेस्ट, घूमने आए सभी पर्यटक यहां उठा सकते हैं इन एक्टिविटीज का आनंद 

Last Updated:

योग नगरी ऋषिकेश जितना अपनी सुंदरता के लिए उतना ही अपने एडवेंचरस स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है. एडवेंचर लवर्स के लिए ऋषिकेश बेस्ट स्पॉट है, क्योंकि उन्हें यहां एक या दो नहीं बल्की यहां कई सारी एडवेंचर एक्टिविटी जैसे की रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाईंग फॉक्स, जायंट स्विंग, बॉडी सर्फिंग का आनंद लें सकतें हैं.(ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश)

1/5
बंजी जंपिंग लोकल 18न्यूज ऋषिकेश
अगर आप भी बंजी जंपिंग के शौकीन हैं तो आपको बता दें ऋषिकेश से करीब 22 किलोमीटर दूर मोहनचट्टी में जंप इन हाइट्स स्थित है, जिसके द्वारा बंजी जंपिंग और भी कई एडवेंचर स्पोर्ट्स पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करवाए जाते है. यह भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी ऊंचाई 83 मीटर है.
2/5
गंगा नदी के ऊपर दिव्य नजारों के बीच ऋषिकेश के जंप इन हाइट्स के साथ फ्लाईंग फॉक्स का आनंद ले सकते है. आप अपने दोस्तों के साथ 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल रही ठंडी हवाओं और वादियों का मज़ा ले सकते है. यह न्यूजीलैंड के विशेषज्ञों द्वारा डिज़ाइन किया गया है.
3/5
जाइंट स्विंग लोकल 18न्यूज ऋषिकेश
ऋषिकेश में जंप इन हाइट्स के द्वारा बंजी जंपिंग और फ्लाइंग फॉक्स के साथ ही एक और रोमांचक गतिविधि जिसका नाम है जाइंट स्विंग करवाया जाता है. यह एक काफी रोचक एडवेंटर्स स्पोर्ट है जिसके लिए लोग ऋषिकेश आते है. जाइंट स्विंग के लिए भी बंजी जंपिंग प्लेटफार्म जिसकी ऊंचाई 83 मीटर है, उसका इस्तेमाल किया जाता है
4/5
रिवर राफ्टिंग लोकल 18 न्यूज ऋषिकेश
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग सभी को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती है. एडवेंचर लवर्स के लिए तो ऋषिकेश बेस्ट है. अगर आप भी रीवर राफ्टिंग के शौकीन है और इन गर्मियों में राफ्टिंग करना चाहते है, तो आप ऋषिकेश में 9 किलोमीटर,16 किलोमीटर, 24 किलोमीटर, 36 किलोमीटर वाली राफ्टिंग का आनंद उठा सकते है.
5/5
बॉडी सर्फिंग लोकल 18 न्यूज ऋषिकेश
बॉडी सर्फिंग एक काफी रोचक एडवेंचरस स्पोर्ट है. राफ्टिंग के दौरान लहरों के खत्म होने के बाद आप पानी में बॉडी सर्फिंग का आनंद लें सकतें है. इसकी एक रोचक बात यह भी है की आप बिना सर्फिंग बोर्ड के इस्तेमाल से लहरों का आनंद लें सकतें है. बॉडी सर्फिंग के दौरान आप लहरों पर सवार हो सकते है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttarakhand
एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह है सबसे बेस्ट, उठा सकते हैं इन एक्टिविटीज के मजे