जंगल में आग से मची त्राहि-त्राहि, घर छोड़कर भागे 30 हजार लोग, शाम तक मच सकती है तबाही!
Written by:
Last Updated:
California Fire: कैलिफोर्निया इस वक्त भीषण आग की चपेट में है. जंगल में आग तेजी से फैल रही है, जिसके कारण हजारों की संख्या में लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अबतक यह जानकारी सामने आ रही है कि कम से कम 30 हजार लोगों को उनके घर को छोड़कर कहीं दूर जाने के लिए कहा गया है. अमेरिका के टीवी एक्टर स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग का घर भी आग की चपेट में आ गया है.

<strong>California Fire</strong> कैलिफोनिर्या प्रांत के दक्षिण हिस्से में स्थित सांता मोनिका के कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश जारी किया गया है. बताया गया कि लॉस एंजिल्स में तेजी से फैलती लपटों ने तट के किनारे घरों को नष्ट कर दिया. अमेरिका इस वक्त बर्फीले तूफान की चपेट में भी है. अमेरिका के टीवी एक्टर स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग के घर भी आग की चपेट में आकर जल गए हैं.(AP)

इस तूफान के कारण देश में तेज हवाएं चल रही हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि रात भर हवाएं तेज हो जाएंगी. जिससे आग और भड़क जाएगी. फिलहाल तेजी से आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. आज रात तक अमेरिका में 100 मील प्रति घंटे तक की हवा चलने का अनुमान है. (AP)
Advertisement

इसके चलते बड़ी संख्या में घरों को आग की चपेट में देखा जा सकता है. जंगलों में पेड़ बुरी तरह से झुलसकर राख हो गए हैं. हेलीकॉप्टर से भी पानी की बौछार कर आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. इस वक्त कैलिफोर्निया के आसमान में धुआं छाया हुआ है. (AP)

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कैलिफोर्निया आग में अभी सबसे बुरा समय आना बाकी है. इसके चलते यहां सड़कों पर भी भारी जाम है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए लॉस एंजिल्स से भागने की कोशिश कर रहे हैं. (AP)

कैलिफोर्निया में इस वक्त आया बर्फीला तूफान पिछले एक दशक में सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि आग की चपेट में एक घर आ गया. फायर डिपार्टमेंट के लोग जैसे-तैसे आग को बुझाने की कोशिश में लगे हैं. (AP)
Advertisement

जैसे ही आग की लपटें इलाके में फैलीं, जलते हुए घर के सामने सड़क के दूसरी तरफ एक घर से स्मोक अलार्म बज उठा. मंगलवार शाम को पैसिफ़िक पैलिसेड्स में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई. यहां एक्यूआई 155 तक पहुंच गया. (AP)
