Advertisement

जंगल में आग से मची त्राहि-त्राहि, घर छोड़कर भागे 30 हजार लोग, शाम तक मच सकती है तबाही!

Written by:
Last Updated:

California Fire: कै‍लिफोर्निया इस वक्‍त भीषण आग की चपेट में है. जंगल में आग तेजी से फैल रही है, जिसके कारण हजारों की संख्‍या में लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अबतक यह जानकारी सामने आ रही है कि कम से कम 30 हजार लोगों को उनके घर को छोड़कर कहीं दूर जाने के लिए कहा गया है. अमेरिका के टीवी एक्‍टर स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग का घर भी आग की चपेट में आ गया है.

1/7
California Wildfire
<strong>California Fire</strong> कैलिफोनिर्या प्रांत के दक्षिण हिस्‍से में स्थित सांता मोनिका के कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश जारी किया गया है. बताया गया कि लॉस एंजिल्स में तेजी से फैलती लपटों ने तट के किनारे घरों को नष्ट कर दिया. अमेरिका इस वक्‍त बर्फीले तूफान की चपेट में भी है. अमेरिका के टीवी एक्‍टर स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग के घर भी आग की चपेट में आकर जल गए हैं.(AP)
2/7
California_Wildfires
इस तूफान के कारण देश में तेज हवाएं चल रही हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि रात भर हवाएं तेज हो जाएंगी. जिससे आग और भड़क जाएगी. फिलहाल तेजी से आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. आज रात तक अमेरिका में 100 मील प्रति घंटे तक की हवा चलने का अनुमान है. (AP)
3/7
California_Wildfires
इसके चलते बड़ी संख्‍या में घरों को आग की चपेट में देखा जा सकता है. जंगलों में पेड़ बुरी तरह से झुलसकर राख हो गए हैं. हेलीकॉप्टर से भी पानी की बौछार कर आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. इस वक्‍त कैलिफोर्निया के आसमान में धुआं छाया हुआ है. (AP)
4/7
California_Wildfires
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कैलिफोर्निया आग में अभी सबसे बुरा समय आना बाकी है. इसके चलते यहां सड़कों पर भी भारी जाम है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि स्‍थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए लॉस एंजिल्स से भागने की कोशिश कर रहे हैं. (AP)
5/7
California_Wildfires
कैलिफोर्निया में इस वक्‍त आया बर्फीला तूफान पिछले एक दशक में सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. एक तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि आग की चपेट में एक घर आ गया. फायर डिपार्टमेंट के लोग जैसे-तैसे आग को बुझाने की कोशिश में लगे हैं. (AP)
6/7
California_Wildfires
जैसे ही आग की लपटें इलाके में फैलीं, जलते हुए घर के सामने सड़क के दूसरी तरफ एक घर से स्मोक अलार्म बज उठा. मंगलवार शाम को पैसिफ़िक पैलिसेड्स में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई. यहां एक्‍यूआई 155 तक पहुंच गया. (AP)
7/7
इसे कैलिफोर्निया की अबतक की सबसे बड़ी आग माना जा रहा है. आग के चलते साढ़े तीन लाख एकड़ जमीन अबतक जल चुकी है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कई बड़े अमेरिकी सेलेब्रिटी रहते हैं. आग के चलते उन्‍हें भी अपना घर छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ा है. (AP)
homeworld
आग से मची त्राहि-त्राहि, घर छोड़कर भागे 30 हजार लोग, शाम तक मच सकती है तबाही!