PHOTOS: क्यों गायब हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन? कई महीनों से नहीं दिखे... जताई गई ये आशंका
Written by:
Edited by:
Last Updated:
North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कई महीनों से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि वे किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उत्तर कोरियाई मीडिया ने बताया कि वह इस साल एक बार भी नहीं दिखे हैं. जोंग उन ने रविवार को पोलित ब्यूरो की बैठक को बीच में छोड़ दिया. उन्होंने यह तीसरी बार किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका लंबे समय तक गायब रहना उनके स्वास्थ्य के बारे में सवाल उठाता है. देश की राजधानी प्योंगयांग में इस सप्ताह बड़े पैमाने पर सैन्य परेड आयोजित होने जा रही है, लेकिन किम इस आयोजन में शामिल होंगे या नहीं यह देखना बाकी है.

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लंबे समय से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आ रहे हैं. अब देश की राजधानी प्योंगयांग इस सप्ताह बड़े पैमाने पर सैन्य परेड आयोजित करने जा रहा है, लेकिन सवाल ये उठने लगा है कि किम इतने बड़े ब्रेक पर क्यों हैं. इस आयोजन को लेकर उन्होंने अभी तक कुछ क्यों नहीं कहा. (फोटो- रॉयटर्स/केसीएनए)

दक्षिण कोरिया की एनके न्यूज ने बताया कि किम जोंग उन ने रविवार को पोलित ब्यूरो की बैठक बीच में छोड़ दी. उन्होंने यह तीसरी बार किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका लंबे समय तक गायब रहना उनके स्वास्थ्य के बारे में सवाल उठाता है. (फोटो- रॉयटर्स/केसीएनए)
Advertisement

किम जोंग उन का सार्वजनिक रूप से सबसे लंबा ब्रेक 2014 में था, जब उन्हें 40 दिनों तक नहीं देखा गया था. इस साल भी एक महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है लेकिन किम जोंग उन को अभी तक सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है. (फोटो- रॉयटर्स/केसीएनए)

पिछले साल नवंबर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन आखिरी बार अपनी बेटी के साथ सार्वजनिक रूप से सामने आए थे. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, एक लड़की किम का हाथ पकड़े हुए है. वो सफेद रंग की पफर जैकेट पहने हुए है. लोग इसे किम की दूसरी संतान बता रहे थे, जिसका नाम जू एई है. (फोटो- रॉयटर्स/केसीएनए)

फॉक्स न्यूज ने बताया कि कोरियाई पीपुल्स आर्मी के 75वें स्थापना दिवस पर उसकी वर्षगांठ मनायी जाएगी. इस मौके पर परेड का आयोजन किया जाएगा. यह अगले सप्ताह मंगलवार या बुधवार को आयोजित होने की उम्मीद है. <span class="goog-text-highlight">आमतौर पर किम जोंग उन ने इस तरह के आयोजनों का इस्तेमाल उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम को प्रदर्शित करने के लिए किया है. (फोटो- रॉयटर्स/केसीएनए)</span>