समुद्री मछुआरे ने समुद्र तल से निकालीं ये अजीबोगरीब मछलियां, लोग बोले- 'नर्क से शैतान निकाल लाया'
Agency:News18Hindi
Last Updated:
समुद्र (Sea) के बहुत अंदर जाकर मछलियां पकड़ने की पहचान रखने वाले एक मछुआरे (Fisherman) ने खतरनाक दांतों वाली और निकली-निकली आंखों वाली नई मछलियां पकड़ी हैं. इन मछलियों को देखकर लोग कह रहे हैं कि इस मछुआरे ने नर्क के शैतानों को खींचकर निकाल लिया है.

रूसी मछुआरे रोमन फेदोर्तसोव ने आर्कटिक महासागर के सुदूर इलाके से अजीबोगरीब मछलियां निकाली हैं. इन मछलियों को देखकर लोग कह रहे हैं कि उसने 'नर्क से शैतानों' को खींच निकाला है. (फोटो- फेदोर्तसोव, Instagram)

समुद्र के बहुत अंदर जाकर मछलियां पकड़ने की पहचान रखने वाले एक मछुआरे ने खतरनाक दांतों वाली और निकली-निकली आंखों वाली नई मछलियां पकड़ी हैं. इन मछलियों को देखकर लोग कह रहे हैं कि इस मछुआरे ने नर्क के शैतानों को खींचकर निकाल लिया है. (फोटो- फेदोर्तसोव, Instagram)
Advertisement

रूसी मछुआरे रोमन फेदोर्तसोव ने खुलासा किया है कि कैसे समुद्र के सबसे गहराई वाले इलाके में उन्होंने इन मछलियों को पकड़ा. जिन्हें वे आकर्षक 'एलियन' कहते हैं. (फोटो- फेदोर्तसोव, Instagram)

अपनी इंस्टाग्राम पोस्टस के चलते फेदोर्तसोव खुद एक वायरल सनसनी बन चुके हैं. जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अजीबो-गरीब जीवों की तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं. ये तस्वीरें उन्होंने खुद ही क्लिक की हैं. (फोटो- फेदोर्तसोव, Instagram)

फेदोर्तसोव, जिनके वर्तमान में 3 लाख 10 हजार फॉलोवर्स हैं. वे छिछले 'बारेन्ट्स सी' में मछलियां पकड़ते हैं. यह समुद्र आर्कटिक महासागर में जाकर मिलता है. उन्होंने अपना जाल इस बार सुदूर इलाके में समुद्र तट से 3,300 से 6,600 फीट नीचे डाला था. (फोटो- फेदोर्तसोव, Instagram)
Advertisement

वैज्ञानिकों का मानना है कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के मात्र 0.05% के बारे में ही इंसान पता लगा सका है. जबकि कई सारे पिछले जीव तो खत्म भी हो चुके हैं. (फोटो- फेदोर्तसोव, Instagram)

जिन समुद्री जीवों को फेदोर्तसोव ने पकड़ा है वे समुद्र में इतनी गहराई पर बहुत ज्यादा दबाव के बीच रहते हैं और अक्सर उनमें इस दुनिया से बाहर के जीवों जैसे लक्षण देखे जाते हैं. नए पता चला प्राणी में एक उदास दिखने वाली टॉडफिश भी शामिल है. यह एक सैंडी फिश है, जिसे देखकर लगता है कि यह समुद्री तलहटी में रहती होगी. (फोटो- फेदोर्तसोव, Instagram)