Viral Video: गजब है ये बंदर, चश्मा लगा के दनादन लैपटॉप पर पीट रहा है कीबोर्ड!
Author:
आपने इंसानों को लैपटॉप पर काम करते हुए देखा होगा. वे टाइपिंग करने से लेकर अन्य चीजों के लिए जमकर लैपटॉप का कीबोर्ड पीटते हैं. मतलब टाइप करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक बंदर लैपटॉप पर बैठकर कीबोर्ड पीट रहा है. यकीन मानिए, इस वीडियो को देखकर हैरानी होगी. लेकिन वो चश्मा लगाकर जिस गंभीरता के साथ टाइपिंग कर रहा है. वो हैरान करने वाला है. हो सकता है कि ये एआई के इस्तेमाल से बनाया गया हो, लेकिन वीडियो मजेदार है.
Advertisement
