Advertisement
X
title=
अयोध्या भी आई थी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा, 32 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल

अयोध्या भी आई थी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा, 32 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल

arw img

अयोध्या.हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई है, का अयोध्या कनेक्शन सामने आया है. उनका एक 32 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रामलला दर्शन मार्ग पर ‘जय श्रीराम’ कहते हुए दिख रही है. वीडियो में ज्योति माथे पर ‘जय श्रीराम’ का टीका लगाए रामलला की धरती को पावन बता रही है. यह वीडियो सर्दी के मौसम का प्रतीत होता है और संभवतः राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद का है.वायरल वीडियो में ज्योति मल्होत्रा रामलला दर्शन मार्ग पर पीसीएफ सेंटर के पास खड़ी हैं. उनके पीछे अमावा मंदिर का शिखर कलश दिखाई देता है, जो दर्शन मार्ग से सटा हुआ है. ज्योति अपने दर्शकों से रामलला का दूर से दर्शन करने की बात कह रही हैं और अयोध्या की पवित्रता का वर्णन कर रही हैं. यह वीडियो उनके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ का हिस्सा है, जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं.ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उनके अयोध्या दौरे ने जांच एजेंसियों का ध्यान खींचा है. पुलिस और खुफिया विभाग यह पता लगाने में जुटे हैं कि ज्योति अयोध्या कब आई, उनके साथ कौन-कौन था, वे कहां-कहां गए, और उन्होंने किन लोगों से संपर्क किया. अधिकारियों का कहना है कि रोजाना करीब 2 लाख लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आते थे, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना मुश्किल था. आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी दर्शनार्थियों पर नजर रखी जाती है, लेकिन धार्मिक रंग में छिपे संदिग्धों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण है.

Last Updated:अयोध्यावीडियो
Advertisement
homevideos
अयोध्या भी आई थी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा, 32 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल