VIDEO: चावल की सुगंध से राइस मिल में घुस आए भालू, वनकर्मियों ने भगाया
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इन दिनों भालुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. भालू कहीं टहलते हुए लोगों के ऊपर हमला कर रहे हैं, तो कहीं जंगल में गए लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं. ऐसे में अब लोगों ने घरों से निकलना ही बंद कर दिया है. भालू के खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. ताजा मामला दसपुर गांव के राइस मिल का है, जहां भालू के घुसने से वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचाकियों ने भालुओं को जंगल की ओर भगाया. बता दें कि चावल की सुगंध से अक्सर इस राइस मिल में भालू आ जाते हैं.
Advertisement