Advertisement
X
चावल
VIDEO: चावल की सुगंध से राइस मिल में घुस आए भालू, वनकर्मियों ने भगाया

VIDEO: चावल की सुगंध से राइस मिल में घुस आए भालू, वनकर्मियों ने भगाया

arw img

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इन दिनों भालुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. भालू कहीं टहलते हुए लोगों के ऊपर हमला कर रहे हैं, तो कहीं जंगल में गए लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं. ऐसे में अब लोगों ने घरों से निकलना ही बंद कर दिया है. भालू के खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. ताजा मामला दसपुर गांव के राइस मिल का है, जहां भालू के घुसने से वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचाकियों ने भालुओं को जंगल की ओर भगाया. बता दें कि चावल की सुगंध से अक्सर इस राइस मिल में भालू आ जाते हैं.

Last Updated:कांकेरछत्तीसगढ़
Advertisement
homevideos
VIDEO: चावल की सुगंध से राइस मिल में घुस आए भालू, वनकर्मियों ने भगाया