VIDEO: घरों में बारिश का पानी भरने से नाराज लोगों ने लगाया जाम
चरखी दादरी
हरियाणा में लगातार हो रही बारिश का कहर दादरी में भी देखने को मिला. बारिश की वजह से बौंदकला, रणकौली और बौंदखुर्द में कॉलोनियों में पानी भर गया. बारिश का पानी घरों के अंदर भी घुस गया. इसकी वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया. लोगों का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. वहीं पेयजल में भी कीड़े-मकोड़े आने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. गुस्साए ग्रामीणों ने दादरी-रोहतक रोड पर जाम लगाकर विरोध जाहिर किया. इसके साथ ही समस्या के जल्द समाधान की मांग की.
Advertisement