VIDEO: पारा शिक्षकों को हड़ताल अवधि का मानदेय नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण- बाबूलाल मरांडी
झारखंड के गिरिडीह में JVM सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पारा शिक्षकों को मानदेय बढ़ाने के नाम पर एक बार फिर झुनझुना थमा दिया हैं. साथ ही कहा कि पारा शिक्षकों को हड़ताल अवधि का मानदेय नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार पहले ही घोषणा की थी कि पारा शिक्षकों का 10 प्रतिशत मानदेय प्रति वर्ष बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नही हो पा रहा हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों के साथ ज्यादती की है. वहीं पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि शिक्षा मंत्री के साथ पारा शिक्षकों की वार्ता सकारात्मक रही है, लेकिन हड़ताल अवधि का मानदेय नहीं मिलने से पारा शिक्षकों में आक्रोश है.
Advertisement