Advertisement
X
title=
VIDEO: मनाली कार्निवाल में विंटर क्वीन चुनी गईं सुहानी

VIDEO: मनाली कार्निवाल में विंटर क्वीन चुनी गईं सुहानी

arw img

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का शनिवार देर रात को समापन हो गया है. मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विंटर कार्निवाल 2025 का समापन किया. पांच दिनों तक चले इस विटर कार्निवाल में जहां पांच दिनों तक मनाली के मनुरंगशाला में देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिली. वहीं, विंटर कार्निवाल का मुख्य आकर्षण रहने वाली विंटर क्वीन का भी चयन कर लिया गया. काँगड़ा की सुहानी कटोच ने कड़े मुकाबले में शरद सुंदरी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने फाइनल राऊंड में 5 प्रतिभागियों को हराकर ताज पर कब्जा जमाया. सिरमौर की अमीषा ठाकुर फर्स्ट व मनाली की अदिति नेगी सैकिंड रनर अप रही. इस दौरान अधिकतर सुंदरियों ने पूरे आत्मविश्वास से प्रश्नों के जवाब दिए जबकि कुछ सहमी सी नजर आई. विंटर क्वीन विजेता को एक लाख रुपए, ट्रॉफी व ताज से सम्मानित किया गया. प्रथम उपविजेता को 50 हजार व द्वितीय उपविजेता को 30 हजार रुपए व ताज से सम्मानित किया.

Last Updated:मनालीवीडियो
Advertisement
homevideos
VIDEO: मनाली कार्निवाल में विंटर क्वीन चुनी गईं सुहानी