आदिवासी नृत्य में झूमीं शिवराज सिंह की पत्नी और बहू, वीडियो हुआ वायरल
सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र के लाड़कुई गांव में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. कार्यक्रम में उनकी पत्नी साधना सिंह और बहू अमानत सिंह ने आदिवासी महिलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं पारंपरिक संगीत की धुन पर पूरे उत्साह के साथ नाचती नजर आ रही हैं. साधना सिंह ग्रामीण महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए और नृत्य का आनंद लेते हुए बेहद उत्साहित दिखीं. आदिवासी संस्कृति से आत्मीय जुड़ाव और सरलता से लोगों से मिलने का यह दृश्य मौजूद लोगों के लिए खास बन गया. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दो दिवसीय दौरे के तहत भारत संकल्प पदयात्रा, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद, कृषक संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इस यात्रा में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी, पुत्र कार्तिकेय सिंह और पुत्रवधू अमानत सिंह भी सक्रिय हैं.