Advertisement
X
शिवसेना
VIDEO: विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना भी छत्तीसगढ़ के मैदान में उतरी

VIDEO: विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना भी छत्तीसगढ़ के मैदान में उतरी

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना ने भी अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को महासमुंद जिले के बागबाहरा में शिवसेना ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विशाल रैली निकाली. इस दौरान खल्लारी विधानसभा के अलग-अलग गांवों की महिला, पुरुष और युवाओं की टीम बड़ी संख्या में रैली में मौजूद रहे. शिवसेना की इस रैली ने खल्लारी विधानसभा के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को सोच में डाल दिया है. प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार ने आगामी मिशन 2018 को लेकर प्रदेश के 90 सीटों में से इस बार 80 सीटों पर शिवसेना के प्रत्याशी उतारने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने बूथ स्तर पर जाकर लोगों को जागरूक करने की बात करते हुए पक्ष और विपक्ष दोनों कटाक्ष किया. परिहार ने कहा कि दोनों ही पार्टी जनता के आंखों में धूल झोंक रही है. इसका परिणाम इन्हें 2018 के चुनावों में जरूर देखने को मिलेगा.

Last Updated:महासमुंदछत्तीसगढ़
Advertisement
homevideos
VIDEO: विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना भी छत्तीसगढ़ के मैदान में उतरी