Advertisement
X
ISO
VIDEO: ISO ने देहरादून 'मिनी ज़ू' को दिए दो प्रमाण पत्र

VIDEO: ISO ने देहरादून 'मिनी ज़ू' को दिए दो प्रमाण पत्र

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित मिनी ज़ू के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. देहरादून ज़ू को क्वालिटी मैनेजमेंट और एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन ISO ने दो-दो प्रमाण पत्र दिए हैं. इससे देहरादून स्थित यह मिनी जू देश के चुनिंदा बेहतरीन ज़ू में शुमार हो गया है. वर्ष 1976 में स्थापित मालसी डियर पार्क को साल 2015 में ज़ू का दर्जा दिया गया था. मात्र 12 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस ज़ू ने अपने बेहतर प्रबंधन के कारण तेजी के साथ पर्यटकों के बीच अपनी जगह बना ली. इस ज़ू में 27 प्रजाति के 344 पशु-पक्षी मौजूद हैं. पिछले दिनों ISO की टीम ने ज़ू का सर्वे किया था. इसमें ज़ू को क्वालिटी मैनेजमेंट के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर तालमेल के साथ काम करना पाया गया. इस ज़ू में विभिन्न प्रजातियों की मछलियों का शानदार एक्वेरियम और थ्री डी थिएटर है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं पार्क में 450 प्रजाति के कैक्टस का गार्डन इसे सबसे अलग बना देता है.

Last Updated:देहरादूनउत्तराखंड
Advertisement
homevideos
VIDEO: ISO ने देहरादून 'मिनी ज़ू' को दिए दो प्रमाण पत्र