VIDEO: दिवाली के दिन केदारनाथ में रहेंगे PM, बर्फ़बारी के बीच स्वागत की तैयारियां
देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे का कार्यक्रम फ़ाइनल हो गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री 7 नवंबर को दिवाली के दिन केदारनाथ आएंगे. पीएम केदारनाथ में हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे और मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ में भारी बर्फ़बारी हुई है लेकिन मौसम के मिजाज़ को देखते हुए केदारनाथ में सभी तरह की तैयारी कर ली गई हैं. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की टीम केदारनाथ में ही मौजूद हैं और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे लेकिन चूंकि निकाय चुनाव की वजह से राज्य में आचार संहिता लागू है इसलिए प्रधानमंत्री किसी किस्म की कोई घोषणा नहीं करेंगे.
Advertisement