VIDEO: लो अब खाओ रुद्रप्रयाग के सेब... पहली बार इतनी कम ऊंचाई में हुआ सेब का उत्पादन
रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग में पहली बार बड़े पैमाने पर सेब की फ़सल हुई है और इससे रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी जैसे ज़िलों में सेब की खेती की नई संभावना खुल गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्यौगिक सलाहकार केएस पंवार ने चार साल पहले अपने पैत्रिक गांव गैड़ में अपनी बंज़र पड़ी ज़मीन पर सेब के 6000 हज़ार पेड़ लगवाए थे जिन पर अब सेब लगने शुरू हो गए हैं. सेब के इस बागान से कई स्थानीय लोगों को भी रोज़गार मिल रहा है. पंवार कहते हैं कि सेब के पेड़ को बचाए रखने के लिए परवरिश की बहुत ज़रूरत होती है लेकिन सेब की खेती करने के इच्छुक लोग उनके बगीचे में आकर सेब की खेती की बारीकियां समझ सकता हैं. पंवार कहते हैं कि अगर उत्तराखंड का युवा सेब जैसी खेती करे तो पलायन भी रुक सकता है.
Advertisement