Advertisement
X
जमीन
VIDEO: 555 जिंदा मिसाइलों को फीका नदी में किया जा रहा है निष्क्रिय

VIDEO: 555 जिंदा मिसाइलों को फीका नदी में किया जा रहा है निष्क्रिय

ऊधमसिंह नगर

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर के पतरामपुर में जमीन के नीचे दबाकर रखी गई 555 जिंदा मिसाइलों को अपने निर्धारित समय से काफी समय पहले ही लखनऊ से आई सेनी की टीम ने निकाल लिया. अब सेना की काउंटर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट के जवान इन मिसाइलों को फीका नदी के नो मेंस जोन में निष्क्रिय करने की तैयारी कर रहे हैं. मिसाइलों को निकालने और निष्क्रिय करने के इस पूरे ऑपरेशन को “ऑपरेशन 555 पतरामपुर” दिया गया है. गौरतलब है कि 21 दिसंबर 2004 में काशीपुर की एसजी स्टील फैक्ट्री में स्क्रैप गलाने के दौरान लाई गई एक मिसाइल के फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई थी. इसके बाद एहतियात के तौर पर इन मिसाइलों को पतरामपुर पुलिस चौकी के पीछे जमीन में दफना दिया गया था.

Last Updated:ऊधमसिंह नगरउत्तराखंड
Advertisement
homevideos
VIDEO: 555 जिंदा मिसाइलों को फीका नदी में किया जा रहा है निष्क्रिय