Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Kark Rashi : ऑफिस पॉलिटिक्स को कहें टाटा-बाय, मिलेगी गुड न्यूज...बिगड़ सकता है पेट, शुभ अंक बनाएगा काम

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Aaj ki kark Rashi : दिन की शुरुआत आत्ममंथन के लिए ठीक है. अपने लोगों से बेहतर तालमेल बनाएं. दिन के अंत तक संतोष फील करेंगे. पुराने क्लाइंट से नए ऑर्डर पा सकते हैं. रुका हुआ पेमेंट मिलने की उम्मीद है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Kark rashifal 26 May/ऋषिकेश. कर्क राशि (Cancer) के जातकों के लिए आज 26 मई, सोमवार का दिन खास रहेगा. यह दिन कुछ मामलों में सकारात्मकता लाएगा तो कुछ मामलों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. ग्रहों की चाल और चंद्रमा की स्थिति आपके भावनात्मक और व्यावहारिक पक्ष को प्रभावित करेगी. दिन की शुरुआत आत्ममंथन और योजना बनाने के लिए अच्छी रहेगी, जिससे आप पूरे दिन को बेहतर ढंग से मैनेज कर पाएंगे. Local 18 के साथ बातचीत में ऋषिकेश स्थित गृह स्थानम के ज्योतिषी अखिलेश पांडेय बताते हैं कि आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए संतुलित रहेगा. व्यवसाय और करियर में तरक्की के संकेत हैं जबकि प्रेम और स्वास्थ्य में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. अपने समय का सही उपयोग करें और अपने लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाएं. दिन के अंत तक आप सकारात्मकता और संतोष का अनुभव करेंगे.

व्यवसाय और आर्थिक स्थिति
व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए दिन अनुकूल है. पुराने क्लाइंट से नए ऑर्डर मिलने की संभावना है. कोई रुका हुआ पेमेंट आज मिल सकता है, जिससे राहत मिलेगी. साझेदारी में काम करने वालों को पारदर्शिता बनाए रखनी होगी. आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा, लेकिन फिजूलखर्ची से बचें. नए निवेश को लेकर सोच-समझकर निर्णय लें.

करियर और नौकरी
नौकरीपेशा लोगों के लिए आज प्रगति का संकेत है. आपके कार्य की सराहना हो सकती है और प्रमोशन या इंक्रीमेंट की बात आगे बढ़ सकती है. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा लेकिन ऑफिस की राजनीति से दूर रहना समझदारी होगी. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें गुड न्यूज मिल सकती है.

प्रेम और दांपत्य जीवन
प्रेम संबंधों में भावनात्मक उतार-चढ़ाव रहेगा. पार्टनर से संवाद बनाए रखें और छोटी बातों को नजरअंदाज करें. आज दिल की बात कहने का सही समय है. दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा, लेकिन पुराने मुद्दों को तूल न दें. सिंगल जातकों के लिए नया प्रस्ताव मिल सकता है, जिससे दिल जुड़ सकता है.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा. हालांकि तनाव और थकान महसूस हो सकती है. योग और मेडिटेशन फायदेमंद रहेगा. पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है इसलिए हल्का भोजन करें और हाइड्रेट रहें. यदि पहले से कोई बीमारी है तो समय पर दवा लेना न भूलें.

शुभ रंग और अंक
आज का शुभ रंग है सफेद और सिल्वर, जो आपको मानसिक संतुलन देगा. शुभ अंक रहेगा 2, जो आपके निर्णयों को मजबूती देगा और दिन को व्यवस्थित बनाएगा.

इसे भी पढ़ें-
कुंभ राशि वालों के लिए 26 मई बना यादगार दिन, मिलेगा प्रेम में सफलता और परिवार से खुशखबरी!

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro
Kark Rashi : ऑफिस पॉलिटिक्स से रहें दूर, मिलेगी गुड न्यूज, शुभ अंक बनाएगा काम
और पढ़ें

फोटो

लीड हीरो-हीरोइन पर भारी पड़े थे परेश रावल, किन्नर बन दिखाई दमदार अदाकारी

वो एक्ट्रेस, जिसके पिता-दादा वायुसेना में थे अधिकारी, लिखा भावुक पोस्ट

इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'महाभारत', फ्री में देख सकेंगे आप

अरबाज-शूरा ने बेटी का नाम किया रिवील, पेरेंट्स बनने के बाद किया पहला पोस्ट

और देखें

ताज़ा समाचार

पिंक सिटी घूमने का प्लान, किले से लेकर महल तक, बाजार और स्वादिष्ट व्यंजन भी

प्रेमिका से कहें दिल की बात, लेकिन ये काम ठीक नहीं, वृषभ राशि वाले रहें सावधान

लीड हीरो-हीरोइन पर भारी पड़े थे परेश रावल, किन्नर बन दिखाई दमदार अदाकारी

नौकरी हो या लव लाइफ, मेष वालों के लिए दिन रहेगा खुशहाल

कन्या राशि वालों के लिए शुभ दिन! अटका धन मिलेगा, व्यापार में बढ़ेगी रफ्तार

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल