Pakistan Cricketers Net Worth: न बाबर आजम, न मोहम्मद रिजवान... ये है पाकिस्तान का सबसे अमीर खिलाड़ी, नेटवर्थ छू रहा आसमान
Pakistan Cricketers Net Worth: पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत की जीत की प्रबल दावेदारों में शामिल है. अपने घर में खेल रही मेजबान टीम की 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट ओपनर को चुना गया है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा. चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों में सबसे अमीर न तो बाबर आजम हैं और न ही कप्तान मोहम्मद रिजवान. इन दोनों से अमीर एक गेंदबाज है.उसकी नेटवर्थ 50 करोड़ से ज्यादा है.
- बाबर आजम की नेटवर्थ करीब 43 करोड़ है
- रिजवान लगभग 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं
- पाकिस्तान की टीम में सिर्फ 1 स्पेशलिस्ट ओपनर और स्पिनर शामिल हैं
नई दिल्ली. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेगी. उद्घाटन मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा.पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है, उसको लेकर जमकर बवाल हो रहा है. क्योंकि पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट ओपनर शामिल हैं वहीं स्पिन गेंदबाजी में इकलौता स्पिनर अबरार अहमद हैं. दिग्गज वसीम अकरम ने भी पीसीबी के चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया जिन्होंने ये टीम चुनी है. फखर जमां के साथ बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करेंगे. इन 15 खिलाड़ियों में कौन सबसे अमीर हैं. बाबर आजम या रिजवान की नेटवर्थ से ज्यादा एक गेंदबाज के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ है जबकि बाबर आजम (Babar Azam) करीब 43 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इन दोनों बल्लेबाजों से ज्यादा अमीर शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी हैं. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की नेटवर्थ लगभग 55 करोड़ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पंगा लेने के लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले फखर जमां की नेटवर्थ लगभग 17 करोड़ है.चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल बल्लेबाज कामरान गुलाम के पास 5 करोड़ की संपत्ति है जबकि सऊद शकील के पास लगभग 10 करोड़ की संपत्ति है.तैयब ताहिर फखर और शकील से ज्यादा अमीर हैं. उनके पास लगभग 32 करोड़ की संपत्ति है.
खुशदिल के पास 15.59 करोड़ की संपत्ति है
खुशदिल के पास 15.59 करोड़ की संपत्ति है वहीं लंबे समय बाद पाकिस्तान की टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर फहीम अशरफ की नेटवर्थ लगभग 8 करोड़ है. टीम के उप कप्तान सलमान आगा के पास 14 करोड़ की संपत्ति है. उस्मान खान के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.वहीं चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल इकलौते स्पिनर अबरार अहमद की नेटवर्थ एक मिलियन डॉलर है.
हारिस रऊफ की नेटवर्थ 40 करोड़
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस समय चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. हारिस को स्क्वॉड में शामिल किया गया है लेकिन उनके खेलने पर संशय है. लंबे कद के इस गेंदबाज के पास कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ है. युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ है. वहीं पेसर नसीम शाह करीब 25 करोड़ के मालिक हैं. पाकिस्तान की टीम इस समय रिजवान की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है.