Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Pakistan Cricketers Net Worth: न बाबर आजम, न मोहम्मद रिजवान... ये है पाकिस्तान का सबसे अमीर खिलाड़ी, नेटवर्थ छू रहा आसमान

Written by:
Last Updated:

Pakistan Cricketers Net Worth: पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत की जीत की प्रबल दावेदारों में शामिल है. अपने घर में खेल रही मेजबान टीम की 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट ओपनर को चुना गया है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा. चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों में सबसे अमीर न तो बाबर आजम हैं और न ही कप्तान मोहम्मद रिजवान. इन दोनों से अमीर एक गेंदबाज है.उसकी नेटवर्थ 50 करोड़ से ज्यादा है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 
हाइलाइट्स

नई दिल्ली. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेगी. उद्घाटन मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा.पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है, उसको लेकर जमकर बवाल हो रहा है. क्योंकि पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट ओपनर शामिल हैं वहीं स्पिन गेंदबाजी में इकलौता स्पिनर अबरार अहमद हैं. दिग्गज वसीम अकरम ने भी पीसीबी के चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया जिन्होंने ये टीम चुनी है. फखर जमां के साथ बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करेंगे. इन 15 खिलाड़ियों में कौन सबसे अमीर हैं. बाबर आजम या रिजवान की नेटवर्थ से ज्यादा एक गेंदबाज के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है.

न बाबर, न रिजवान... ये है पाकिस्तान का सबसे अमीर खिलाड़ी
पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर में बाबर आजम, रिजवान और अफरीदी शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ है जबकि बाबर आजम (Babar Azam) करीब 43 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इन दोनों बल्लेबाजों से ज्यादा अमीर शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी हैं. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की नेटवर्थ लगभग 55 करोड़ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पंगा लेने के लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले फखर जमां की नेटवर्थ लगभग 17 करोड़ है.चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल बल्लेबाज कामरान गुलाम के पास 5 करोड़ की संपत्ति है जबकि सऊद शकील के पास लगभग 10 करोड़ की संपत्ति है.तैयब ताहिर फखर और शकील से ज्यादा अमीर हैं. उनके पास लगभग 32 करोड़ की संपत्ति है.

यशस्वी जायसवाल को टीम में मिली जगह, सूर्यकुमार यादव- शिवम दुबे के साथ खेलने उतरेंगे, किस चैनल पर देखें लाइव

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया का हाल बेहाल, श्रीलंका ने वनडे में किया क्लीनस्वीप, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

खुशदिल के पास 15.59 करोड़ की संपत्ति है
खुशदिल के पास 15.59 करोड़ की संपत्ति है वहीं लंबे समय बाद पाकिस्तान की टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर फहीम अशरफ की नेटवर्थ लगभग 8 करोड़ है. टीम के उप कप्तान सलमान आगा के पास 14 करोड़ की संपत्ति है. उस्मान खान के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.वहीं चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल इकलौते स्पिनर अबरार अहमद की नेटवर्थ एक मिलियन डॉलर है.

हारिस रऊफ की नेटवर्थ 40 करोड़
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस समय चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. हारिस को स्क्वॉड में शामिल किया गया है लेकिन उनके खेलने पर संशय है. लंबे कद के इस गेंदबाज के पास कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ है. युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ है. वहीं पेसर नसीम शाह करीब 25 करोड़ के मालिक हैं. पाकिस्तान की टीम इस समय रिजवान की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा हैं. News18Hindi से पहले आईएएनएस, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम और नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में काम किया. कुछ जानना-बताना हो तो kamlesh.rai@nw18.com पर बतिया सकते हैं. सोशल मीडिया पर Twitter: Kamlesh084, Instagram:kamlesh.rai.961 और FB:https://www.facebook.com/kamlesh.rai.961 पर संपर्क कर सकते हैं.
homecricket
न बाबर, न रिजवान... ये है पाकिस्तान का सबसे अमीर खिलाड़ी
और पढ़ें

फोटो

अजय की मूवी की नीलम परी, डेब्यू करते ही मचाया तलहका, 1 गाने ने बनाया स्टार

कब्र खोदकर लाश खा जाता है यह मुर्दाखोर? जानें कबर बिज्जू की सच्चाई

नर्मदा परिक्रमा की राह होगी आसान, बनेंगे ईको-फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट

सरसों की खेती किसानों को बना देगी करोड़पती ! यहां जानें कैसे और कब करें बुवाई

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये मेहमान,टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन

और देखें

ताज़ा समाचार

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

Live:जडेजा-वाशिंगटन ने 'सुंदर' शतक से मैनचेस्टर टेस्ट बचाया

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

राहुल 87 पर नाबाद, कप्तान गिल भी डटे, चौथे दिन भारत का स्कोर 174/2

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल