Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

कौन कर रहा ऐसी बकवास ...बीसीसीआई सचिव ने हड़काया, एशिया कप में भारत के खेलने पर कोई चर्चा नहीं हुई

Written by:
Last Updated:

BCCI pulling out of Asia Cup भारत और पाकिस्तान के बिगड़े रिश्तों के चलते बीसीसीआई ने एशिया कप में भाग नहीं लेने की खबरों को खारिज किया है. बीसीसीआई सचिव ने कहा कि ऐसी खबरें गलत हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े संबंध की वजह से अब भविष्य में दोनों देशों के बीच हर तरह से रिश्ते खत्म करने की बात चल रही है. खबर है कि भारत अब आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर सकता है. सोमवार 19 मई अचानक ऐसी खबरें सामने आई कि बीसीसीआई एशिया कप में भाग नहीं लेगा. इस मामले को तूल पकड़े के बाद खुद बीसीसीआई सचिव ने सामने आकर इसपर अपनी बात रखी.

बीसीसीआई सचिव ने हड़काया, एशिया कप में भारत के खेलने पर कोई चर्चा नहीं हुई
भारत के एशिया कप में खेलने को लेकर बीसीसीआई ने नहीं की है कोई चर्चा

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस साल के एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंटों से बाहर होने की संभावना पर चर्चा करने से इनकार किया है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप में भाग नहीं लेगा.

सैकिया ने क्रिकबज से कहा, “आज सुबह से हमें बीसीसीआई के एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भाग नहीं लेने के फैसले के बारे में कुछ खबरें मिली हैं. ऐसी खबरें पूरी तरह से गलत हैं क्योंकि अब तक बीसीसीआई ने आगामी एसीसी इवेंट्स के बारे में कोई चर्चा या कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ लिखने की बात तो दूर,”

उन्होंने आगे कहा, “इस समय, हमारा मुख्य ध्यान चल रहे आईपीएल और उसके बाद के इंग्लैंड सीरीज पर है, दोनों पुरुष और महिला.”

सैकिया ने कहा कि एसीसी इवेंट्स के बारे में घोषणा समय पर की जाएगी. उन्होंने कहा, “एशिया कप या किसी अन्य एसीसी इवेंट का मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा में नहीं आया है, इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक हैं. यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई समय पर घोषणा करेगा. जब भी किसी एसीसी इवेंट पर चर्चा होनी चाहिए या कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जाए तो वो जानकारी बोर्ड की तरफ से साझा की जाएगी”

सोमवार को द इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई के एक सूत्र का हवाला देते हुए ऐसी खबर दी थी. बताया गया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बोर्ड ने कड़े कदम उठाए हैं. बीसीसीआई ने एक ऐसे संगठन द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों में नहीं खेलने का फैसला किया है, जिसका प्रमुख वर्तमान में एक पाकिस्तानी मंत्री है.

मोहसिन नकवी वर्तमान एसीसी अध्यक्ष पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं. प्रकाशन ने स्रोत के हवाले से कहा, “भारतीय टीम एक ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जो एसीसी द्वारा आयोजित किया गया हो, जिसका प्रमुख एक पाकिस्तानी मंत्री है. यह राष्ट्र की भावना है. हमने मौखिक रूप से एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप से हमारी वापसी के बारे में सूचित किया है, और उनके इवेंट्स में हमारी भविष्य की भागीदारी भी स्थगित है. हम भारतीय सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं.”

About the Author

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूबर 2022 से News18 Hindi का हिस्सा हूं. ईमेल आईडी Viplove.Kumar@nw18.com पर संपर्क कर सकते हैं.
homecricket
बीसीसीआई सचिव ने हड़काया, एशिया कप में भारत के खेलने पर कोई चर्चा नहीं हुई
और पढ़ें

फोटो

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली क्यों आए भगवान के करीब? जया किशोरी ने खोला राज

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

और देखें

ताज़ा समाचार

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

Live:जडेजा-वाशिंगटन ने 'सुंदर' शतक से मैनचेस्टर टेस्ट बचाया

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

राहुल 87 पर नाबाद, कप्तान गिल भी डटे, चौथे दिन भारत का स्कोर 174/2

और पढ़ें