कौन कर रहा ऐसी बकवास ...बीसीसीआई सचिव ने हड़काया, एशिया कप में भारत के खेलने पर कोई चर्चा नहीं हुई
BCCI pulling out of Asia Cup भारत और पाकिस्तान के बिगड़े रिश्तों के चलते बीसीसीआई ने एशिया कप में भाग नहीं लेने की खबरों को खारिज किया है. बीसीसीआई सचिव ने कहा कि ऐसी खबरें गलत हैं.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े संबंध की वजह से अब भविष्य में दोनों देशों के बीच हर तरह से रिश्ते खत्म करने की बात चल रही है. खबर है कि भारत अब आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर सकता है. सोमवार 19 मई अचानक ऐसी खबरें सामने आई कि बीसीसीआई एशिया कप में भाग नहीं लेगा. इस मामले को तूल पकड़े के बाद खुद बीसीसीआई सचिव ने सामने आकर इसपर अपनी बात रखी.

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस साल के एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंटों से बाहर होने की संभावना पर चर्चा करने से इनकार किया है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप में भाग नहीं लेगा.
सैकिया ने क्रिकबज से कहा, “आज सुबह से हमें बीसीसीआई के एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भाग नहीं लेने के फैसले के बारे में कुछ खबरें मिली हैं. ऐसी खबरें पूरी तरह से गलत हैं क्योंकि अब तक बीसीसीआई ने आगामी एसीसी इवेंट्स के बारे में कोई चर्चा या कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ लिखने की बात तो दूर,”
उन्होंने आगे कहा, “इस समय, हमारा मुख्य ध्यान चल रहे आईपीएल और उसके बाद के इंग्लैंड सीरीज पर है, दोनों पुरुष और महिला.”
सैकिया ने कहा कि एसीसी इवेंट्स के बारे में घोषणा समय पर की जाएगी. उन्होंने कहा, “एशिया कप या किसी अन्य एसीसी इवेंट का मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा में नहीं आया है, इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक हैं. यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई समय पर घोषणा करेगा. जब भी किसी एसीसी इवेंट पर चर्चा होनी चाहिए या कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जाए तो वो जानकारी बोर्ड की तरफ से साझा की जाएगी”
सोमवार को द इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई के एक सूत्र का हवाला देते हुए ऐसी खबर दी थी. बताया गया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बोर्ड ने कड़े कदम उठाए हैं. बीसीसीआई ने एक ऐसे संगठन द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों में नहीं खेलने का फैसला किया है, जिसका प्रमुख वर्तमान में एक पाकिस्तानी मंत्री है.
मोहसिन नकवी वर्तमान एसीसी अध्यक्ष पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं. प्रकाशन ने स्रोत के हवाले से कहा, “भारतीय टीम एक ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जो एसीसी द्वारा आयोजित किया गया हो, जिसका प्रमुख एक पाकिस्तानी मंत्री है. यह राष्ट्र की भावना है. हमने मौखिक रूप से एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप से हमारी वापसी के बारे में सूचित किया है, और उनके इवेंट्स में हमारी भविष्य की भागीदारी भी स्थगित है. हम भारतीय सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं.”