खेत-खलिहान में खेला क्रिकेट, पिता ऑटो ड्राइवर, मुकेश दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े तो झूम उठे गांव वाले
Mukesh Kumar IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल ऑक्शन 2025 में छा गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर पैसों की बरसात कर दी है. लोकल 18 की टीम बिहार के गोपालगंज में मुकेश के गांव पहुंची. जानिए उनके पड़ोसी क्या कह रहे हैं...

गोपालगंज. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर आईपीएल ऑक्शन में रुपयों की बारिश हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ की कीमत में इन्हें खरीदा है. मुकेश कुमार की नीलामी की खबर जैसे ही गोपालगंज जिले के काकरकुण्ड गांव में पहुंची यहां के लोग खुशी से झूम उठे.
बता दें कि क्रिकेटर मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के काकरकुंड गांव के रहने वाले हैं. यही से इन्होंने क्रिकेट की शुरुआत भी की थी. गांव के खेतों में क्रिकेट खेला. इसके बाद जिला और राज्य होते हुए भारतीय टीम तक पहुंच गए. आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुकेश कुमार का जलवा है.
आईपीएल की नीलामी के बाद लोकल 18 की टीम मुकेश के गांव में पहुंची. गांव में मुकेश के परिवार के कोई सदस्य मौजूद नहीं थे, लेकिन ग्रामीण में काफी खुशी देखी गई.
ऑटो ड्राइवर थे मुकेश के पिता
ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश के पिता शुरू में ऑटो चलाते थे और परिवार का भरण पोषण करते थे. मुकेश की मेहनत का परिणाम है कि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपना नाम बनाया है. पिछली बार भी इस टीम ने मुकेश को खरीदा था. उसे समय भी काफी खुशी मिली थी. ग्रामीणों ने कहा कि यदि मुकेश के पिता जिंदा होते या खुशी और दोगुनी होती. बता दें कि इसके पहले 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने ही मुकेश कुमार को 5.5 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा था.
रोचक रहा काकड़कुंड गांव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर
मुकेश को दोस्त और क्रिकेटर अमित सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार 2007 में मिंज स्टेडियम में प्रैक्टिस कर क्रिकेट की शुरुआत की. 2015 से मुकेश कुमार बंगाल चले गए. बंगाल में रणजी ट्रॉफी खेली, जहां भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरभ गांगुली का साथ मिला.
सौरभ गांगुली ने मुकेश कुमार की बेहतर गेंदबाजी को देख टीम इंडिया की नेट बॉलिंग के लिए चयन किया. उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
मुकेश कुमार का अंतराष्ट्रीय करियर
मुकेश कुमार ने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट डेब्यू किया. उसके बाद से ही वो टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं. उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें कुल 32 विकेट चटकाया है. आईपीएल में इस तेज गेंदबाज ने अब तक 20 मैचों में 24 विकेट चटकाया है.

