Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

खेत-खलिहान में खेला क्रिकेट, पिता ऑटो ड्राइवर, मुकेश दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े तो झूम उठे गांव वाले

Reported by:
Last Updated:

Mukesh Kumar IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल ऑक्शन 2025 में छा गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर पैसों की बरसात कर दी है. लोकल 18 की टीम बिहार के गोपालगंज में मुकेश के गांव पहुंची. जानिए उनके पड़ोसी क्या कह रहे हैं...

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें

गोपालगंज. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर आईपीएल ऑक्शन में रुपयों की बारिश हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ की कीमत में इन्हें खरीदा है. मुकेश कुमार की नीलामी की खबर जैसे ही गोपालगंज जिले के काकरकुण्ड गांव में पहुंची यहां  के लोग खुशी से झूम उठे.

बता दें कि क्रिकेटर मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के काकरकुंड गांव के रहने वाले हैं.  यही से इन्होंने क्रिकेट की शुरुआत भी की थी. गांव के खेतों में क्रिकेट खेला. इसके बाद जिला और राज्य होते हुए भारतीय टीम तक पहुंच गए. आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुकेश कुमार का जलवा है.

आईपीएल की नीलामी के बाद लोकल 18 की टीम मुकेश के गांव में पहुंची. गांव में मुकेश के परिवार के कोई सदस्य मौजूद नहीं थे, लेकिन ग्रामीण में काफी खुशी देखी गई.

ऑटो ड्राइवर थे मुकेश के पिता
ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश के पिता शुरू में ऑटो चलाते थे और परिवार का भरण पोषण करते थे. मुकेश की मेहनत का परिणाम है कि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपना नाम बनाया है. पिछली बार भी इस टीम ने मुकेश को खरीदा था. उसे समय भी काफी खुशी मिली थी. ग्रामीणों ने कहा कि यदि मुकेश के पिता जिंदा होते या खुशी और दोगुनी होती. बता दें कि इसके पहले 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने ही मुकेश कुमार को 5.5 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा था.

रोचक रहा काकड़कुंड गांव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर
मुकेश को दोस्त और क्रिकेटर अमित सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार 2007 में मिंज स्टेडियम में प्रैक्टिस कर क्रिकेट की शुरुआत की. 2015 से मुकेश कुमार बंगाल चले गए. बंगाल में रणजी ट्रॉफी खेली, जहां भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरभ गांगुली का साथ मिला.

सौरभ गांगुली ने मुकेश कुमार की बेहतर गेंदबाजी को देख टीम इंडिया की नेट बॉलिंग के लिए चयन किया. उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

मुकेश कुमार का अंतराष्ट्रीय करियर
मुकेश कुमार ने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट डेब्यू किया. उसके बाद से ही वो टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं. उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें कुल 32 विकेट चटकाया है. आईपीएल में इस तेज गेंदबाज ने अब तक 20 मैचों में 24 विकेट चटकाया है.

About the Author

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डेस्क पर काम करने का तजुर्बा. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी में ग्रेजुएट और आईआईएमसी दिल्ली से जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा. क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी में खास दिलचस्पी. खेलों में फैक्ट्स से जुड़ी स्टोरी करना पसंद. सिनेमा, साहित्य, जियोपॉलिटिकल और वर्ल्ड ट्रेंड्स में खासी दिलचस्पी. घुमक्कड़ी स्वभाव और कुकिंग का शौक. कुछ कहना-सुनना हो तो Nikhil.verma@nw18.com पर मिलें.
homecricket
खेत में खेला क्रिकेट, पिता ऑटो ड्राइवर, करोड़ों में दिल्ली से जुड़े मुकेश
और पढ़ें

फोटो

पिता कश्मीरी पंडित, UK से आई बेटी, 1 KISS से एक्ट्रेस ने दी थी सनसनी

ठंड बढ़ने से पहले ही शुरू करें ये 7 धांसू बिजनेस, भर-भरकर होगी कमाई!

शुभमन-बुमराह समेत 4 खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए आज कोलकाता पहुंचेंगे- रिपोर्ट

छतरपुर के 5 चमत्कारी मंदिर, जहां शादी, संतान और स्वास्थ्य तीनों का मिलता वरदान

छत्तीसगढ़ पुलिस की सीधी भर्ती: बिलासपुर में इन 3 दिन ट्रेड टेस्ट, पूरी डिटेल

और देखें

ताज़ा समाचार

6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन, गेंदबाज ने पलट दी बाजी, विंडीज के जबड़े से छीनी जीत

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड, कौन हैं टिम डेविड?

ढाका में लॉकडाउन! यूनुस के आवास पर भारी पुलिस तैनात, सड़कें बनीं छावनी

तेजस्वी से आहत हैं तेज प्रताप, बोले- रिश्ता हमेशा के लिए खत्म; मिली Y+ सुरक्षा

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल