CSK beat GT: धोनी ने जीत के साथ कहा सीजन को अलविदा, चेन्नई सुपरकिंग्स ने मारी आखिरी बाजी
CSK beat GT highlights: चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर सीजन का अंत दमदार जीत के साथ किया. गुजरात की हार के साथ प्लेऑफ के टॉप-2 पोजिशन की लड़ाई और रोमांचक हो चुकी है.
अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 का अंत किया. इस सीजन के आखिरी मैच में भले ही महेंद्र सिंह धोनी को बैटिंग का मौका नहीं मिला, लेकिन अपने फैंस को उन्होंने जीत का तोहफा देकर निराश नहीं किया. 231 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस 147 रन पर ऑलआउट हो गई. 83 रन की हार आईपीएल इतिहास में गुजरात की सबसे बड़ी हार है.

जीत के बावजूद आखिरी पोजिशन पर CSK
विजयी फेयरवेल के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स 14 मैच में चार जीत और 10 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें पोजिशन पर रही. राजस्थान ने भी चार ही मैच जीते, लेकिन उनका नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर है.
कौन रहा CSK की जीत का हीरो?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कीवी ओपनर डेवोन कोनवे ने 35 गेंद में 52 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंद में 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली. आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल के कैमियो के बूते चेन्नई ने पांच विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 230 रन खड़ा किया. गेंदबाजी में नूर अहमद ने तीन विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सिर सजाया. अंशुल कंबोज को भी तीन विकेट मिले. रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिए.
गुजरात के बल्लेबाजों का सरेंडर
231 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की शुरुआत काफी निराशानजक रही. टीम ने पांच ओवर के भीतर ही 30 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर और शेरफन रदरफोर्ड क्रमश: 13, 5 और 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. इसके बाद साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच साझेदारी जमी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने 11वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर गुजरात को घुटने पर ला दिया. इसके बाद चेन्नई पूरी तरह हावी हो गया. गुजरात के लिए साई सुदर्शन 41 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे.