Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

भरतपुर के लाल का राजस्थान रणजी टीम में हुआ चयन, देहरादून में बल्ले से मचाएंगे धमाल, इस वजह से मिली जगह

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Rajasthan Ranji Team: भरतपुर के ओपनर बल्लेबाज कार्तिक शर्म को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. कार्तिक का चयन राजस्थान रणजी टीम में हो गया है. राजस्थान का 13 नवंबर को देहरादून में रणजी मुकाबला होना है. कार्तिक ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में देशभर में शीर्ष स्थान पर रहते हुए 500 रन बनाए थे और कूच बिहार ट्रॉफी में 181 रन की शानदार पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्शन हुआ है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

भरतपुर. देहरादून में होने वाले रणजी ट्रॉपी मैच को लेकर राजस्थान क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में भरतपुर के 18 वर्षीय ओपनर कार्तिक का भी चयन हुआ है. कार्तिक के चयन से भरतपुर जिला क्रिकेट संघ में खुशी की लहर है. बता दें कि भरतपुर के उभरते क्रिकेटर कार्तिक शर्मा राइटहैंड ओपनर बल्लेबाज है और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान क्रिकेट बोर्ड का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद ही इनका टीम में सिलेक्शन हुआ है. वहीं देहरादून में 13 नवंबर को राजस्थान का रणजी मुकाबला होना है.

भरतपुर के लाल रणजी ट्रॉफी में मचाएंगे धमाल, इस वजह से टीम में हुआ सिलेक्शन
 राइट हैंड ओपनर बैट्समैन कार्तिक शर्मा 

कार्तिक को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि 13 से 16 नवंबर तक खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान की टीम कार्तिक के मजबूत प्रदर्शन से लाभान्वित होगी. कार्तिक ने हाल ही में आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी में देशभर में शीर्ष स्थान पर रहते हुए 500 रन बनाए थे और झारखंड के धनबाद में हुए कूच बिहार ट्रॉफी में 181 रन की शानदार पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रणजी टीम में शामिल किया गया है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने जानकारी दी कि कार्तिक पहले भी अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त कार्तिक शर्मा नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से भी प्रशिक्षित हैं.

कार्तिक के चयन पर बांटी गई मिठाईयां

कार्तिक भरतपुर के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर-19 से सीधे रणजी टीम में जगह बनाई है. उनके इस चयन से जिले में जश्न का माहौल है. साथ ही साथ भरतपुर जिले के खेल प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला है. इसके साथ ही जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई और खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी. भरतपुर के लाल कार्तिक शर्मा के उज्जवल भविष्य की सभी ने कामना की. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, तथा संघ के अन्य सदस्य और खेल प्रेमी मौजूद थे. सभी ने कार्तिक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

homecricket
भरतपुर के लाल रणजी ट्रॉफी में मचाएंगे धमाल, इस वजह से टीम में हुआ सिलेक्शन
और पढ़ें

फोटो

सर्दियों का स्वर्ग, सबसे सुंदर विंटर ट्रेक, ये जगह जादुई, पहुंचना भी आसान

उत्तराखंड नीट यूजी राउंड-3 का शेड्यूल बदला, 17 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन

कुल्हड़ वाला दूध और दिल्ली का तड़का, नैनीताल की नई शान 'चांदनी चौक रेस्टोरेंट'

फिएट पद्मिनी से लैम्ब्रेटा तक, देहरादून में लगी विंटेज गाड़ियों की प्रदर्शनी

और देखें

ताज़ा समाचार

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

Live:जडेजा-वाशिंगटन ने 'सुंदर' शतक से मैनचेस्टर टेस्ट बचाया

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

राहुल 87 पर नाबाद, कप्तान गिल भी डटे, चौथे दिन भारत का स्कोर 174/2

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल