Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Eng vs Zim: एकमात्र टेस्ट में हारी जिम्बाब्वे, इंग्लैंड की तैयारी मजबूत, भारत को रहना होगा सावधान

Written by:
Last Updated:

जिम्बाब्वे की दूसरी पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में तीन दिन में ही सिमट गई और इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच में उसे एक पारी और 45 रन के अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे की दूसरी पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में तीन दिन में ही सिमट गई और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच में उसे एक पारी और 45 रन के अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. इंग्लैंड के छह विकेट पर 565 रन के जवाब में जिम्बॉब्वे की टीम 265 और 255 रन पर आउट हो गई. जिम्बाब्वे की टीम 22 साल में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी.

Eng vs Zim एकमात्र टेस्ट में हारी जिम्बाब्वे, इंग्लैंड की तैयारी मजबूत
इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को हराया.

इंग्लैंड ने पहले ही दिन तीन विकेट पर 498 रन बना लिये थे. इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे जैक क्राली और बेन डकेट के बीच 231 रन की साझेदारी हुई. जैक 124 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, बेन डकेट ने 140 रन ठोके. तीसरे नंबर पर आए ओली पॉप ने 154 गेंदों का सामना करते हुए 163 रन ठोक दिए थे. पहली पारी में उन्होंने 565 बनाए. जबकि जिम्बाब्वे पहली पारी में 265 ही बना पाई थी.

जिम्बॉब्वे के लिये इस टेस्ट मैच में ब्रायन बेनेट ने शतक लगाया जबकि सीन विलियम्स 82 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद सिकंदर रजा ने 68 गेंद में 60 रन बनाये . जिम्बॉब्वे ने आखिरी छह विकेट 109 रन के भीतर गंवा दिये. बशीर ने दूसरी पारी में 81 रन देकर छह विकेट लिये और मैच में 143 रन देकर नौ विकेट चटकाये . वह इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 20 जून से पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है. इस मैच से पता चलता है कि उनकी तैयारी अच्छी है. भारत को भी पूरे लय के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरना होगा. टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टीम इन 2 दिग्गजों के बिना ही सीरीज में उतरेगी.

About the Author

Contact: satyam.sengar@nw18.com
homecricket
Eng vs Zim: एकमात्र टेस्ट में हारी जिम्बाब्वे, इंग्लैंड की तैयारी मजबूत
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

Live:जडेजा-वाशिंगटन ने 'सुंदर' शतक से मैनचेस्टर टेस्ट बचाया

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

राहुल 87 पर नाबाद, कप्तान गिल भी डटे, चौथे दिन भारत का स्कोर 174/2

और पढ़ें