Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

IPL 2024 Eliminator 1: RCB और RR के बीच 9 साल बाद खेला जाएगा एलिमिनेटर, पिछली बार किसने मारी थी बाजी

Written by:
Last Updated:

सब देखना चाहते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल की तरफ कदम बढ़ाएगी या फिर धमाकेदार शुरुआत के बाद फिस्स हुई राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत मिलेगी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान के सामने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ में आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कठिन चुनौती होगी जो चमत्कारिक प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें

अहमदाबाद. इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले का इंतजार हर किसी को है. सब देखना चाहते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल की तरफ कदम बढ़ाएगी या फिर धमाकेदार शुरुआत के बाद फिस्स हुई राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत मिलेगी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान के सामने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ में आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कठिन चुनौती होगी जो चमत्कारिक प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची है. 2015 में आखिरी बार दोनों टीमों का एलिमिनेटर में सामना हुआ था.

IPL 2024 Eliminator RCB और RR के बीच 9 साल बाद खेला जाएगा एलिमिनेटर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा पहला एलिमिनेटर -AP

एक समय पर रॉयल्स का शीर्ष दो में रहना तय लग रहा था लेकिन लगातार चार हार. केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर रही. दूसरी ओर आरसीबी प्लेआफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे स्थान तक पहुंची. पहले आठ में से सात मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसी की टीम ने गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह बनाई.

रॉयल्स चार हार और एक वर्षाबाधित मैच रद्द होने के बाद यहां पहुंची है तो आरसीबी ने लगातार छह जीत दर्ज करके अपने प्रतिद्वंद्वी के लिये खतरे की घंटी बजा दी है. आईपीएल के पहले सत्र 2008 की चैम्पियन रॉयल्स कुछ सप्ताह पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन पिछले चार मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई.

जोस बटलर के इंग्लैंड लौट जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है. अब यशस्वी जायसवाल (348 रन), कप्तान सैमसन (504 रन) और रियान पराग (531 रन) को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी. सैमसन और पराग के अलावा इंग्लैंड के टॉम होलेर कैडमोर से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी जो जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. शिमरोन हेटमायेर निचले क्रम को मजबूती दे सकते हैं हालांकि अभी तक बल्ले से इस सत्र में कमाल नहीं कर सके हैं.

अहमदाबाद में रनों की बर्षा

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बाकी मैदानों की तरह बल्लेबाजों की ऐशगाह नहीं है लिहाजा रॉयल्स के गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस मैदान पर इस सत्र में 12 पारियों में सिर्फ दो बार 200 से पार का स्कोर बना है यानी अनुशासित गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी हो सकता है.

दूसरी ओर आरसीबी के विराट कोहली इस सत्र में 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं और वह ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसी भी फॉर्म में लौट आये हैं जबकि रजत पाटीदार ने भी पांच अर्धशतक जमाये हैं. इंग्लैंड के विल जैक्स के जाने का आरसीबी पर असर नहीं पड़ा है चूंकि निचले क्रम पर दिनेश कार्तिक 195 की स्ट्राइक रेट से अधिक से रन बना रहे हैं. पिछले मैच में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर टीम को जीत दिलाई थी. वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे.

About the Author

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूबर 2022 से News18 Hindi का हिस्सा हूं. ईमेल आईडी Viplove.Kumar@nw18.com पर संपर्क कर सकते हैं.
homecricket
IPL 2024 Eliminator: RCB और RR के बीच 9 साल बाद खेला जाएगा एलिमिनेटर
और पढ़ें

फोटो

छत्तीसगढ़ पुलिस की सीधी भर्ती: बिलासपुर में इन 3 दिन ट्रेड टेस्ट, पूरी डिटेल

बुढ़ापे में दिखोगे बांका जवान, अभी से शुरू कर दें इस खट्टे फल का सेवन

कचरा से आरा के सौरव ने चमकाई किस्मत, खड़ा किया लाखों का कारोबार

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!

शादी होगी रॉयल, दिखेगा लग्जरी लुक, ये हैं पटना के बेस्ट मैरिज हॉल

और देखें

ताज़ा समाचार

6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन, गेंदबाज ने पलट दी बाजी, विंडीज के जबड़े से छीनी जीत

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड, कौन हैं टिम डेविड?

जीवनसाथी बनेगा संजीवनी, संभलकर करें ये काम, चमकीला रंग मेष राशि के लिए आज शुभ

आमिर खान का भाई, 1 गाने से रातोंरात चमकी किस्मत, फिदा हो गई थीं लाखों हसीनाएं,

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल