MI vs CSK Highlights: मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से पीटा, सूर्या के छक्के से जीती पंड्या एंड कंपनी
MI vs CSK IPL 2025 Highlights: रोहित शर्मा के नाबाद 76 और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 68 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. मुंबई की 8 मैचों में ये चौथी जीत है. मुंबई जीत से अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में चौथी जीत दर्ज की. सीएसके की ओर से रखे गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने एक विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव 68 रन बनाकर नाबाद लौटे.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर आईपीएल के इतिहास में 38 बार हो चुकी है. इस दौरान 20 में मुंबई जीती है जबकि 18 मैच सीएसके ने जीता है. वानखेड़े स्टेडियम में होम टीम यानी मुंबई का जलवा रहा है.मुंबई ने इस वेन्यू पर 7 मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने यहां 5 मैच जीते हैं.साल 2022 से सीएसके के फेवर में रिजल्ट 5-1 का रहा है.चेन्नई ने इस सीजन अपने घर पर पहला लेग जीता है जो आईपीएल के इस सीजन का तीसरा मैच था.
सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर जड़ा पचासा
सूर्युमार यादव ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने हाफ सेंचुरी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा. मुंबई इंडियंस जीत की दहलीज पर पहुंच गई है.दूसरे छोर से रोहित शर्मा गेंदबाजों पर अटैक कर रहे हैं.
रोहित ने 33 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. उन्होंने आईपीएल 2025 की पहली हाफ सेंचुरी जड़ी. रोहित और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी मुंबई को धीरे धीरे जीत की दहलीज पर ले जा रही है. मुंबई ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं.
मुंबई के 6 ओवर में 1 विकेट पर 65 रन
मुंबई इंडियंस ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं. रयान रिकल्टन 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा की गेंद पर आयुष म्हात्रे ने कैच किया.
रोहित-रिकल्टन ने दिलाई शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 3 ओवर में 35 रन जोड़ लिए. मुंबई की टीम 177 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.मुंबई को अभी 142 रन की जरूरत है जबकि उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित है.
सीएसके ने 5 विकेट पर 176 रन बनाए
सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 176 रन बनाए. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे. सीएसके के लिए जडेजा ने नाबाद 53 रन बनाए जबकि शिवम दुबे 50 रन बनाकर आउट हुए. धोनी 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
शिवम दुबे 50 रन बनाकर आउट, 18 ओवर में सीएसके का स्कोर 151/4
सीएसके ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बुमराह ने विल जैक्स के हाथों कैच कराया. दुबे 4 छक्के और दो चौके जड़कर आउट हुए.
सीएसके का 10 ओवर में स्कोर 70/3
सीएसके ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की जोड़ी मोर्चे पर है. सीएसके को तीसरा झटका शेख रशीद के रूप में लगा जिन्हें 19 रन पर सैंटनर की गेंद पर रिकलेटन ने स्टंप आउट किया.
म्हात्रे आउट, सीएसके का स्कोर 57/2
आयुष म्हात्रे 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. म्हात्रे को दीपक चाहर की गेंद पर सैंटनर ने बाउंड्री के नजदीक कैच लपका.
रवींद्र को आउट कर मुंबई ने सीएसके को दिया पहला झटका
सीएसके को पहला झटका ओपनर रचिन रवींद्र के रूप में लग चुका है. उन्हें अश्विनी कुमार ने रयान रिकलटन के हाथों कैच कराया. रवींद्र 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र के आउट होने के बाद डेब्यूटेंट आयुष म्हात्रे क्रीज पर आए हैं. आयुष अपने आईपीएल करियर का पहला मैच खेल रहे हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर शेख रशीद हैं.
कौन है आयुष म्हात्रे? जिसने 17 की उम्र में किया आईपीएल में डेब्यू
दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष (Ayush Mhatre) म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने 9 फर्स्ट-क्लास मैचों के साथ-साथ सात लिस्ट ए मैच भी खेले हैं.आयुष को सीएसके ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है. म्हात्रे ने हाल ही में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग किया है और इस सीजन की शुरुआत में सीएसके के साथ ट्रायल्स भी दिए थे. उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. आयुष को सीएसके ने चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह साइन किया था
आयुष म्हात्रे ओपनर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं
लिस्ट ए क्रिकेट में आयुष म्हात्रे ने सात मैचों में 65.42 की शानदार औसत से 458 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. दिसंबर 2024 में नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में म्हात्रे ने 117 गेंदों पर 181 रन बनाए. फर्स्ट-क्लास मैच में 150 प्लस रन बनाने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं.उन्होंने अपने पूर्व साथी यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा था.
दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स खिलाड़ी: चेन्नई सुपर किंग्स: अंशुल कांबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज.
पैसे लेते हैं और एंज्वॉय करके… सहवाग ने इन खिलाड़ियों पर बोला हमला, कहा- इनकी भूख मिट चुकी है
17 साल के आयुष म्हात्रे का डेब्यू
17 साल के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला है. आयुष पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्हें धोनी की सीएसके ने आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया है. आयुष मुंबई की ओर से घरेलू क्रिके खेलते हैं.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग XI): शेख रशीद, रचिन रविंद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.