Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

MI vs DC Highlights: मुंबई इंडियंस ने शान से बनाई प्लेऑफ में जगह, दिल्ली को बड़े अंतर से रौंदा

Written by:
Last Updated:

MI vs DC Highlights: दिल्ली ने टॉस जीतकर करो या मरो मुकाबले में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अक्षर पटेल बीमार थे उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस कप्तानी करने उतरे. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार की तूफानी फिफ्टी के दम पर 5 विकेट पर 180 रन बनाए. मुंबई की टीम के प्लेऑफ की टिकट पक्का कर लिया है. दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजों ने कहर ढाया. कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और मुंबई ने मैच अपने नाम कर लिया. 18.2 ओवर में पूरी टीम महज 121 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस हार के साथ ही दिल्ली के प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो गई. 

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का 63वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (Delhi capitals vs Mumbai Indians) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली ने टॉस जीतकर करो या मरो मुकाबले में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अक्षर पटेल बीमार थे उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस कप्तानी करने उतरे. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार की तूफानी फिफ्टी के दम पर 5 विकेट पर 180 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस ने शान से बनाई प्लेऑफ में जगह, दिल्ली को बड़े अंतर से रौंदा

मुंबई की टीम के प्लेऑफ की टिकट पक्का कर लिया है. दिल्ली के खिलाफ 180 रन बनाने के बाद गेंदबाजों ने कहर ढाया. कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और मुंबई ने शिकंजा कस लिया. 18.2 ओवर में पूरी टीम महज 121 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस हार के साथ ही दिल्ली के प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो गई.

दिल्ली की टीम ने टेके घुटने

मुंबई के खिलाफ 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को शुरुआत में ही तगड़ा झटका लगा. इस मुकाबले में अक्षर पटेल की जगह कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे फाफ डु प्लेसिस महज 6 रन बनाकर दीपक चाहर की बॉल पर मिचेल सैंटनर को कैच दे बैठे. ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई की झोली में पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल को आउट कर सबसे बड़ा विकेट डाल दिया. 6 बॉल खेलने के बाद महज 11 रन बनाकर विकेट के पीछे वो अपना कैच विकेट के पीछे रयान रिकेल्टन को दे दिया.

दिल्ली की टीम की बड़ी उम्मीद अभिषेक पोरेल महज 6 रन बनाकर आउट होकर वापस लौटे. विल जैक्स की बॉल पर उनको स्टंप कर रिकल्टन ने वापसी का टिकट थमाया. विप्रज निगम को मिचेल सैंटनर ने अपनी फिरकी में फंसाया और खुद कैच लपकते हुए डगआउट का रास्ता दिखा दिया. जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को ट्रिस्टन स्टब्स का कीमती विकेट दिलाया और मैच से लगभग बाहर कर दिया.  एक तरफ डटकर गेंदबाजों को जवाब दे रहे समीर रिजवी भी 35 बॉल पर 39 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. मिचेल सैंटनर ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया. टीज 18 रन पर खेल रहे आशुतोष शर्मा को सैंटनर ने अपना शिकार बनाया तो मैच पूरी तरह से मुंबई की झोली में आ गिरा.

20 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 180-5
सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में .180 रन बनाए. सूर्या ने कुल 73 रन ठोके. मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन ने 25, विल जैक्स 21 ने और तिलक वर्मा ने 27 रन का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 181 रन बनाने होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि वे इस स्कोर को चेज कर पाते हैं या नहीं.

14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 108-3

14 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने रन बना लिए हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा डटे हुए हैं. सूर्या 28 रन तो वहीं, तिलक 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस का खेमा यही चाहेगा कि दोनों स्कोर को करीब 190 के आस पास तो जरूर ले जाए.

7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 63-3

7 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 63 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा के बाद रयान रिकेल्टन और विल जैक्स भी आउट हो गए. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.

4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 34-1

4 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 34 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर वह कीपर को कैच दे बैठे और 5 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर विल जैक्स और रयान रिकेल्टन हैं.

फाफ डु प्लेसिस ने कहा पिछले दो दिनों से अक्षर बहुच बीमार है. आज हमें उसकी कमी खलेगी. आज हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, हम इसके लिए तैयार हैं. पिछले 5-6 मैचों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हर दिन एक नया मौका मिलता है. पिच थोड़ा सूखा लग रहा है, हम लक्ष्य का पीछा करेंगे. अक्षर हमारे साथ नहीं है उसकी जगह लेना मुश्किल है. हम देखेंगे कि यह कैसे होता है.”

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार

About the Author

Contact: satyam.sengar@nw18.com
homecricket
मुंबई इंडियंस ने शान से बनाई प्लेऑफ में जगह, दिल्ली को बड़े अंतर से रौंदा
और पढ़ें

फोटो

Karwa Chauth: कम बजट में दमक उठेंगे हाथ, भोपाल में मेहंदी स्टॉल की लोकेशन

वायुसेना दिवस 2025: 10 जबरदस्त तस्वीरें जो दिखाती हैं भारतीय आसमान की ताकत

PHOTOS: सीमेंट सिटी से भरहुत स्तूप तक, सतना को खास बनाते ये 8 अमेजिंग फैक्ट्स

सिर्फ इंजन नहीं, जिंदगी भी बना रही है ये कंपनी!बिहार के14 गांवों की बदली तकदीर

करवा चौथ के पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीज, पति-पत्नि में बनी रहेगी मिठास

और देखें

ताज़ा समाचार

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

Live:जडेजा-वाशिंगटन ने 'सुंदर' शतक से मैनचेस्टर टेस्ट बचाया

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

राहुल 87 पर नाबाद, कप्तान गिल भी डटे, चौथे दिन भारत का स्कोर 174/2

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल