IPL: आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए वो... अपने बारे में अनाप-शनाप सुनते ही भड़क गईं प्रीति जिंटा
Preity Zinta Glenn Maxwell: डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा वैसे तो अपने हंसमुख स्वभाव और बबली अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन पंजाब किंग्स की मालकिन उस वक्त भड़क गईं जब एक फैन ने ग्लेन मैक्सवेल से जोड़कर एक बेहूदा मजाक कर दिया
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा उस वक्त भड़क गईं, जब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछ लिया. प्रीति ने उस सिरफिरे फैन को जमकर फटकार लगाई, जिसने उनसे बेतुका प्रश्न किया. प्रीति ने साथ में लंबा-चौड़ा जवाब लिखकर अपना मन हल्का किया.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक यूजर ने सोशल मीडिया पर मजाक में प्रीति जिंटा से पूछा कि क्या ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से इसलिए खराब प्रदर्शन करते हैं कि आपने उनसे शादी नहीं की. वैसे तो ये सवाल मजाक में ही किया गया था, लेकिन प्रीति को पसंद नहीं आया और जवाब में उन्होंने महिलाओं के लिए सम्मान रखने और लैंगिक पक्षपात बंद करने की अपील कर डाली. यूजर ने पोस्ट किया था, “मैम मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई इसलिए वो आपको टीम से अच्छा नहीं खेलता था?’
क्या आप यह सवाल सभी टीमों के पुरुष टीम मालिकों से पूछेंगे, या यह भेदभाव सिर्फ महिलाओं के प्रति है? मुझे कभी नहीं पता था कि महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सेटअप में जीवित रहना कितना मुश्किल है जब तक कि मैं क्रिकेट में नहीं आ गई. मुझे यकीन है कि आपने यह सवाल मजाक में पूछा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप वास्तव में अपने प्रश्न को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अगर आप वास्तव में समझते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह अच्छा नहीं है! मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 साल से बहुत मेहनत करके अपना मुकाम हासिल किया है, इसलिए कृपया मुझे वह सम्मान दें, जिसकी मैं हकदार हूं और लिंग पक्षपात करना बंद करें. धन्यवाद 🙏
18 मई से दोबारा अभियान की शुरुआत
प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स की मौजूदा आईपीएल सीजन में नए कप्तान श्रेयस अय्यर की लीडरशिप में सात जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. पंजाब के पास 15 पॉइंट है और प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत उम्मीद है.पांच अर्धशतक लगा चुके प्रभसिमरन सिंह और एक शतक-दो अर्धशतक जमा चुके प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दे रही है. पंजाब का अगला मुकाबला 18 मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होना है.