रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, भावुक हुआ टीम इंडिया का स्टार, कहा- आपने जो कुछ किया...
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने भी रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कुछ कहा. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा से मिली सीख को वह जिंदगी भर याद रखेंगे.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि रोहित शर्मा इसी साल संन्यास का ऐलान कर देंगे. इस बीच भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने भी रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कुछ कहा. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा से मिली सीख को वह जिंदगी भर याद रखेंगे.

रोहित ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से एक महीने पहले बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार गिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रोहित अपनी टीम और विरोधी खिलाड़ियों के लिये भी प्रेरणास्रोत रहे हैं . गिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट में आपने जो कुछ भी किया है, भारत उसके लिये शुक्रगुजार है .’’
धोनी की रैगिंग लेने वाला कौन? बिहारी बोलकर चिढ़ाता था ये खिलाड़ी, फिर एक लाइन ने बदला सबकुछ
उन्होंने कहा ,‘‘ आप मेरे और उन सभी के लिये प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने आपके साथ या आपके खिलाफ खेला है . मैने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हमेशा उसे याद रखूंगा. रिटायरमेंट की शुभकामनायें . आप सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हो. धन्यवाद कप्तान ’’
बता दें कि रोहित शर्मा के जाने के बाद शुभमन गिल को बीसीसीआई टेस्ट टीम की कमान दे सकता है. शुभमन गिल ओपनिंग में भी उनकी जगह ले सकते हैं. तीन नाम ऋषभ पंत, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर हो चर्चा हो रही है कि इनमें से कोई टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई किसे टीम की कप्तानी सौंपते हैं.

