Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

नवीन उल हक और विराट की कैसे हुई दोस्ती? कोहली ने अफगान पेसर को गले लगाने के दौरान क्या कहा? हुआ खुलासा

Written by:
Last Updated:

Virat Kohli Naveen Ul Haq Friendship : भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. इस मैच में विराट कोहली और नवीन-उल-हक के खराब हुए रिश्ते भी सुधर गए. दोनों क्रिकेटर्स ने आईपीएल 2023 के दौरान हुए विवादों को पीछे छोड़ते हुए एक-दूसरे को गले लगाया.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 
हाइलाइट्स

नई दिल्ली. भारत ने अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में 8 विकेट से हराया. मैच में इन दोनों टीमों के अलावा दो खिलाड़ियों के बीच भी टक्कर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. उलटे दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गले लग पुराने गिले शिकवे दूर कर लिए. हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक की. आईपीएल 2023 के एक मैच में दोनों के बीच मैदान पर विवाद हो गया था. मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाने के दौरान नवीन ने कोहली का हाथ तक झटक दिया था. ऐसे में भारत-अफगानिस्तान मैच में दोनों के बीच खींचतान की आशंका लग रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगा लिया.

नवीन-विराट की कैसे हुई दोस्ती कोहली ने अफगान पेसर से क्या कहा हुआ खुलासा
विराट कोहली और नवीन उल हक पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के गले मिले. AP

नवीन उल हक ने मैच के बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “मेरे और कोहली के बीच जो हुआ था वह मैदान के अंदर की बात थी. मैदान के बाहर हमारे बीच कोई मनमुटाव या विवाद जैसी बात नहीं थी. लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था. उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है. अब हम उससे आगे बढ़ चुके हैं. हमने एकदूसरे को गले लगाया और हाथ मिलाया.”

World Cup 2023: अफगानिस्तान को हराकर भारत ने पाकिस्तान को दिया टेंशन, 2 परेशानी हुई दूर, क्या करेगी बाबर सेना?

कोहली ने मुझसे बीती बातें भूलने को कहा था: नवीन
अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली ने उनसे बीती बातों को भूलने को कहा. नवीन ने कहा, “कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को भूल जाना चाहिए. मैंने भी उन्हें जवाब दिया, मेरी तरफ से सारी बातें खत्म हो गई हैं. दर्शक मैदान पर अपने घरेलू क्रिकेटर के नाम का शोर मचाते हैं. कोहली का दिल्ली होम ग्राउंड था. वो अच्छे इंसान और खिलाड़ी हैं.”

‘बहुत खुश नहीं हूं…’ बुमराह ने वर्ल्ड कप का बेस्ट प्रदर्शन किया, फिर क्यों खुशी नहीं हुई? पेसर ने वजह गिनाई

भारत के खिलाफ मैच में नवीन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे थे. ये नजारा तब भी दिखा था, जब नवीन गेंदबाजी कर रहे थे. कोहली ने बाद में दर्शकों को चुप रहने को कहा था. कोहली और नवीन के गले लगने के बाद दर्शकों ने अफगानिस्तान के गेंदबाज के खिलाफ हूटिंग करना भी बंद कर दिया था.

About the Author

पत्रकारिता में 15 साल पूरे हो चुके हैं. देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से मास्टर्स डिग्री. शुरुआत स्पोर्ट्स से हुई. पहले कुछ साल टीवी चैनलों के लिए काम किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की कई सीरीज कवर कीं. इसके बाद डिजिटल मीडिया की दुनिया में एंट्री की. नई दुनिया, दैनिक भास्कर से सफर तय करते हुए न्यूज18हिंदी पहुंचे. खेलों में खासकर क्रिकेट, हॉकी में दिलचस्पी. एनबीए भी पसंद है.
homecricket
नवीन-विराट की कैसे हुई दोस्ती? कोहली ने अफगान पेसर से क्या कहा? हुआ खुलासा
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

Live:जडेजा-वाशिंगटन ने 'सुंदर' शतक से मैनचेस्टर टेस्ट बचाया

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

राहुल 87 पर नाबाद, कप्तान गिल भी डटे, चौथे दिन भारत का स्कोर 174/2

और पढ़ें