पहले मैं 20 मिनट में तैयार हो जाता था लेकिन अब... धोनी के लंबे बाल रखने के पीछे की वजह क्या है, जानकर आप भी करेंगे सलाम
महेंद्र सिंह धोनी फिर लंबे बालों की वजह से चर्चा में हैं. धोनी ने लंबे बाल की वजह बताई है. माही आईपीएल 2024 में लंबे बालों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. 42 साल के धोनी अगले महीने से आईपीएल की तैयारी में जुट जाएंगे.
- महेंद्र सिंह धोनी लंबे बालों की वजह से फिर चर्चा में हैं
- धोनी ने बताया कि क्यों उन्होंने फिर से लंबे बाल रखने शुरू किए
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब इंटरेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तब उनके लंबे लंबे बाल हुआ करते थे. साल 2007 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने के बाद धोनी की ट्रॉफी के साथ हवा में लहराती जुल्फें आज भी फैंस को याद है. माही अपने लंबे बालों को लेकर फिर चर्चा में हैं. इनदिनों धोनी ने फिर से अपने बाल लंबे रखने शुरू कर दिए हैं. धोनी फिर क्यों लंबे बाल के साथ नजर आ रहे हैं, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है. माही ने लंबे बाल रखने के पीछे की जो वजह बताई है उसे सुनकर उनके फैंस गदगद हो जाएंगे.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जब एक इवेंट में उनके लंबे बालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह उनके फैंस हैं. माही ने कहा कि वह अपने फैंस के लिए लंबे बाल रख रहे हैं जो काफी पसंद करते हैं. धोनी ने कहा कि इससे उन्हें काफी समस्या होती है और यदि उनकी मुश्किलें बढ़ीं तो वह इसे छोटा भी कर देंगे. धोनी ने कहा, ‘ इस हेयरस्टाइल को रखना आसान काम नहीं है. पहले मैं एड शूट के लिए सिर्फ 20 मिनट में तैयार हो जाता था लेकिन अब लगभग एक घंटा 5 मिनट लगता है. मैं इसलिए लंबे बाल रख रहा हूं क्योंकि यह फैंस को पसंद है. लेकिन अगर मुझे इससे समस्या हुई तो किसी दिन सुबह उठकर इसे काट दूंगा.’
परवेज मुशर्रफ थे माही के लंबे बालों के दीवाने
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों के दीवाने थे. टीम इंडिया जब 2004-5 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी तब गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच के बाद परवेज मुशर्रफ ने धोनी से कहा था कि आप इस हेयरस्टाइल में अच्छे लगते हैं, इसे मत कटवाना. धोनी ने उस मैच में 46 गेंदों पर 72 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी.
धोनी जनवरी में शुरू करेंगे नेट प्रैक्टिस
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में धोनी लंबे बालों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. माही की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं. माही जनवरी से आईपीएल की तैयारी शुरू कर सकते हैं. हाल में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा था कि धोनी इस समय अच्छा महसूस कर रहे हैं और वह जनवरी में नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. धोनी इस समय जिम में जमकर वर्कआउट कर रहे हैं.