Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

पहले मैं 20 मिनट में तैयार हो जाता था लेकिन अब... धोनी के लंबे बाल रखने के पीछे की वजह क्या है, जानकर आप भी करेंगे सलाम

Last Updated:

महेंद्र सिंह धोनी फिर लंबे बालों की वजह से चर्चा में हैं. धोनी ने लंबे बाल की वजह बताई है. माही आईपीएल 2024 में लंबे बालों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. 42 साल के धोनी अगले महीने से आईपीएल की तैयारी में जुट जाएंगे.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 
हाइलाइट्स

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब इंटरेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तब उनके लंबे लंबे बाल हुआ करते थे. साल 2007 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने के बाद धोनी की ट्रॉफी के साथ हवा में लहराती जुल्फें आज भी फैंस को याद है. माही अपने लंबे बालों को लेकर फिर चर्चा में हैं. इनदिनों धोनी ने फिर से अपने बाल लंबे रखने शुरू कर दिए हैं. धोनी फिर क्यों लंबे बाल के साथ नजर आ रहे हैं, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है. माही ने लंबे बाल रखने के पीछे की जो वजह बताई है उसे सुनकर उनके फैंस गदगद हो जाएंगे.

VIDEO पहले मैं 20 मिनट में... धोनी के लंबे बाल रखने की वजह क्या है जानें
एमएस धोनी आईपीएल 2024 में लंबे बालों के साथ नजर आ सकते हैं. ItzThaneshx

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जब एक इवेंट में उनके लंबे बालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह उनके फैंस हैं. माही ने कहा कि वह अपने फैंस के लिए लंबे बाल रख रहे हैं जो काफी पसंद करते हैं. धोनी ने कहा कि इससे उन्हें काफी समस्या होती है और यदि उनकी मुश्किलें बढ़ीं तो वह इसे छोटा भी कर देंगे. धोनी ने कहा, ‘ इस हेयरस्टाइल को रखना आसान काम नहीं है. पहले मैं एड शूट के लिए सिर्फ 20 मिनट में तैयार हो जाता था लेकिन अब लगभग एक घंटा 5 मिनट लगता है. मैं इसलिए लंबे बाल रख रहा हूं क्योंकि यह फैंस को पसंद है. लेकिन अगर मुझे इससे समस्या हुई तो किसी दिन सुबह उठकर इसे काट दूंगा.’

कौन हैं साउथ अफ्रीका की नई पेस सेंसेशन नांद्रे बर्गर? जिसने टीम इंडिया की तोड़ी कमर, 13 दिन में किया बड़ा कमाल

परवेज मुशर्रफ थे माही के लंबे बालों के दीवाने
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों के दीवाने थे. टीम इंडिया जब 2004-5 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी तब गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच के बाद परवेज मुशर्रफ ने धोनी से कहा था कि आप इस हेयरस्टाइल में अच्छे लगते हैं, इसे मत कटवाना. धोनी ने उस मैच में 46 गेंदों पर 72 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी.

धोनी जनवरी में शुरू करेंगे नेट प्रैक्टिस
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में धोनी लंबे बालों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. माही की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं. माही जनवरी से आईपीएल की तैयारी शुरू कर सकते हैं. हाल में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा था कि धोनी इस समय अच्छा महसूस कर रहे हैं और वह जनवरी में नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. धोनी इस समय जिम में जमकर वर्कआउट कर रहे हैं.

About the Author

कमलेश रायचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा हैं. News18Hindi से पहले आईएएनएस, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम और नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में काम किया. कुछ जानना-बताना हो तो kamlesh.rai@nw18.com पर बतिया सकते हैं. सोशल मीडिया पर Twitter: Kamlesh084, Instagram:kamlesh.rai.961 और FB:https://www.facebook.com/kamlesh.rai.961 पर संपर्क कर सकते हैं.
homecricket
VIDEO: पहले मैं 20 मिनट में... धोनी के लंबे बाल रखने की वजह क्या है? जानें
और पढ़ें

फोटो

Barmer : युवक की अश्लील हरकतों से परेशान थी नाबालिग, टांके में कूदकर दी जान!

मीठे की मिलावट का काला खेल बेनकाब... दूध मंडी से नष्ट किया गया 1380 किलो मावा!

1000 साल पुरानी वीरगाथा... पनुगल्लू में मिला नायक शिलालेख, इतिहासकार भी दंग!

चूरू में किसान की अजीबो गरीब मांग से प्रशासन भी रह गया हैरान

और देखें

ताज़ा समाचार

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

Live:जडेजा-वाशिंगटन ने 'सुंदर' शतक से मैनचेस्टर टेस्ट बचाया

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

राहुल 87 पर नाबाद, कप्तान गिल भी डटे, चौथे दिन भारत का स्कोर 174/2

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल