WC Final: न रोहित... न कोहली... पूर्व क्रिकेटर की नजरों में हीरो है सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला खिलाड़ी, बोले- 12 महीनों से..
भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन चारो तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा की मेहनत के चर्चे हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कई महीनों तक आलोचना का शिकार रहे खिलाड़ी की तारीफ की है.
- केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में शानदार बैटिंग की है.
- टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम का सफर वर्ल्ड कप में निराशाजनक तरीके से खत्म हुआ. टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात देकर खिताबी जीत दर्ज की. लेकिन इस सफर में रोहित-विराट से लेकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक सभी ने जीतोड़ मेहनत की. चारो तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली के चर्चों से क्रिकेट जगत भरा नजर आया. लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस बीच उस खिलाड़ी की तारीफों के कसीदे गढ़े जो कई महीनों तक ट्रोल आर्मी का शिकार रहा था.

दरअसल, आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का जिक्र किया, जो फाइनल में अंगद की तरह पैर जमाकर क्रीज पर जमे हुए थे. उन्होंने 66 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 240 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में ही नहीं केएल राहुल ने पूरे वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने मेगा इवेंट में एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया. लेकिन साल की शुरुआत में आईपीएल तक वो दौर था जब केएल राहुल खराब फॉर्म के चलते जमकर ट्रोल हो रहे थे. इतना ही नहीं, उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी की जा रही थी. आज जब वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया तो आकाश चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है.
क्या बोले आकाश चोपड़ा?
फाइनल के दौरान आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, ‘पिछले 12 महीनों में सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला भारतीय क्रिकेटर जो इस समय टीम के लिए खड़ा है जब विश्व कप फाइनल में सबसे ज्यादा जरूरत है. अच्छा खेला, कमाल लाजवाब राहुल.’ केएल राहुल ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेली थी. उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर आई. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ चेन्नई में शतकीय पारी को अंजाम दिया था.
आईपीएल के दौरान केएल राहुल चोट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते कई दिनों तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. लेकिन कहीं न कहीं ये इंजरी उनके करियर में बहार लेकर आई. अब अपनी फॉर्म की वापसी के साथ राहुल ट्रोलर्स को आईना दिखा चुके हैं.