Viral Video: शिकारी से ज्यादा फुर्ति दिखाकर शिकार ने बजा दी बैंड, भाग-भागकर बचा ली जान
Wildlife viral series: ट्विटर @TheFigen_ पर शिकार की कोशिश का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया. गुआनाको के शिकार की Puma ने खूब कोशिश की, लेकिन खूब फुर्ती दिखाकर वो भाग निकला. वीडियो ने ज़िंदगी के लिए कभी ना हार मानने का सबक दिया. जिसे 5.50 लाख व्यूज़ मिले.
जंगल से जुड़े वीडिओज़ लोगों को खूब पसंद आते हैं. सबसे ज्यादा शेयर और वायरल भी वाइल्ड लाइफ वीडिओज़ ही होते हैं. जो लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. लेकिन अगर जंगल में शिकार और शिकारी का वीडियो देखने को मिले तो बहुत से लोग सिहर उठते है. जंगल में जीवन का संघर्ष आसान नहीं होता एक के जिंदा रहने के लिए दूसरे क मरना जरूरी होता है. जंगल का नियम भी ऐसा है कि कमजोर को मारकर ताकतवर अपनी सत्ता बनाए रखता है. मगर कभी-कभी कमजोर जानवर खूंखार जानवर को भी मात दे देता है.

Wildlife viral series: ट्विटर के @TheFigen_ पर शेयर वीडियो में शिकार और शिकारी के बीच भागमभाग का खेल आपको हैरान कर देगा. गुआनाको के शिकार की फिराक में जंगली बिल्ली (Puma) ने खूब कोशिश की, लेकिन उससे भी ज्यादा तेज़ी दिखाकर शिकार भाग निकला. वीडियो ने ज़िंदगी के लिए कभी ना हार मानने का दिया सबक दिया. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले.
जंगली बिल्ली से जान बचाकर भाग गया शिकार
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां Puma को जानवर को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. वीडियो में भागते हुए लाखों के ऊपर बार बार पूमा अटैक करता है. उसकी पीठ पर सवार भी हो जाता है. लेकिन गुआनाको (लामा की ऐसी प्रजाति जिसकी पीठ पर लाल भीरे बाल और पेट सफेद होता है) हर बार अपनी फुर्ती तेजी और समझदारी से अमेरिकी जंगली बिल्ली को मात देकर पीठ से पटक देता है. ना शिकार थक रहा था, ना ही शिकारी अपनी ज़िन्दगी की जंग में हारने को तैयार था. शिकार और शिकारी दोनों लगातार संघर्ष कर रहे थे शिकारी को अपनी जिंदगी के लिए शिकार की जिंदगी खत्म करना जरूरी था तुम्हें शिकार खुद को बचाने के लिए जी जान से जुटा था.
जंगल में जिंदगी और मौत के बीच जीत गई जिंदगी
ज़िंदगी के लिए शिकार और शिकारी दोनों ही जुटे हुए थे. जंगली बिल्ली की भूख से बेचैनी वीडियो में दिख रही है. जो बार बार गुआनाको की पीठ से गिरने के बावजूद अपनी कोशिश नहीं छोड़ती हैं. वही खुद शिकार भी जानता था कि अगर उसने अपने कदम रोक लिए, तो उसकी मौत निश्चित है. लिहाजा वो लगातार भागता और दौड़ता रहा. इस बीच पीठ पर चढ़े पूमा को बार बार झटककर गिराता भी रहा. क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करता तो जल्द ही खूंखार शिकारी उसके प्राण पखेरू उड़ा देता. यह वीडियो कभी ना हार मानने का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. जिसे 5.50 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.