Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर घर लाएं ये 4 चीजें, बजरंगबली की कृपा से बन जाएंगे बिगड़े काम, हर मुराद होगी पूरी!

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Bada Mangal 2025: हनुमान जी को समर्पित बड़ा मंगल सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मबल, सेवा और विश्वास का प्रतीक भी है. आने वाले पांच मंगल को पूरी श्रद्धा और नियम से मनाएं, तो हनुमान जी की कृपा से आपकी किस्मत बदल सकती है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Bada Mangal 2025: हर साल ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी मंगलवारों को खास महत्व है. इन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. यह दिन भगवान हनुमान को प्रसन्न करने का खास समय होता है. इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, पूजा करते हैं और जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करता है, उसकी परेशानियां कम होती हैं और जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता खुलता है. बड़े मंगल का त्योहार उत्तर भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन कई शहरों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन होता है. मंदिरों में भीड़ उमड़ती है. साल 2025 में बड़ा मंगल और भी खास होने वाला है क्योंकि इस साल कुल 5 बड़े मंगल आएंगे. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजें घर लाने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

बड़े मंगल पर घर लाएं ये 4 चीजें, बन जाएंगे बिगड़े काम, हर मुराद होगी पूरी
बड़ा मंगल 2025

क्यों होता है बड़े मंगल का पर्व खास?
धार्मिक मान्यता है अनुसार, हनुमान जी की पहली मुलाकात भगवान श्रीराम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुई थी. इसलिए यह दिन विशेष माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अगर कुछ खास चीजें घर लाकर पूजा में उपयोग की जाएं, तो हनुमान जी की कृपा से बिगड़े काम भी बन सकते हैं.

आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं जो बड़े मंगल के दिन घर लाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है.

नारंगी सिंदूर 
हनुमान जी को नारंगी रंग बहुत प्रिय है. बड़े मंगल के दिन ताजा नारंगी सिंदूर लाकर उसे हनुमान जी को अर्पित करें. इस सिंदूर को उनके मुकुट या चरणों में लगाएं. ऐसा करने से जीवन में साहस, आत्मबल और ऊर्जा का संचार होता है. जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: क्या आप भी गिनकर बनाते हैं रोटियां? तो जान लीजिए क्या उठाने पड़ते हैं पूरे परिवार को इसके नुकसान

गदा और केसरिया रंग का झंडा
हनुमान जी की पहचान उनकी गदा और केसरिया ध्वज से जुड़ी है. बड़े मंगल के दिन आप एक छोटी गदा या केसरिया झंडा अपने घर में लाएं और उसे छत पर लगाएं. यह प्रतीक होता है विजय और सुरक्षा का. इससे नकारात्मक असर कम होता है और घर का वातावरण शांत रहता है. परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

केसर का भी उपयोग करें
केसर को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. बड़े मंगल के दिन केसर खरीदें और पूजा में केसर का उपयोग करें.  ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और काम में तरक्की मिलती है.

इस दिन लाल रंग के कपड़े खरीदें
हनुमान जी को लाल रंग बेहद प्रिय है. इस दिन आप लाल रंग की वस्तुएं या कपड़े खरीदकर घर ला सकते हैं. चाहें तो पूजा में नया लाल वस्त्र चढ़ाएं या खुद पहनें. इससे मनोबल बढ़ता है और कार्यों में सफलता मिलती है. इससे कुंडली में अगर आपका मंगल कमजोर है तो वह मजूबत होता है.

ये भी पढ़ें- Bada Mangal 2025 Upay: बुढ़वा मंगल को हनुमान जी के सामने करें ये एक उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, मनोकामना भी होगी पूरी!

साल 2025 के बड़े मंगल इन तारीख में हैं

1. 13 मई 2025
2. 20 मई 2025
3. 27 मई 2025
4. 3 जून 2025
5. 10 जून 2025

इन सभी दिनों पर विशेष पूजा करना, व्रत रखना और किसी एक वस्तु का दान करना बहुत शुभ माना गया है. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे बजरंगबली की विशेष कृपा आप पर और आपके परिवार पर बरसती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro
बड़े मंगल पर घर लाएं ये 4 चीजें, बन जाएंगे बिगड़े काम, हर मुराद होगी पूरी!
और पढ़ें

फोटो

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

और देखें

ताज़ा समाचार

इन 4 जातकों के टूटेंगे दिल, ये राशियां नए रिश्ते बनाने में जल्दबाज़ी न करें

बस 1 घंटा और... 23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान! सियासी चाल पर नजर

श्रीदेवी की यादों में जाह्नवी,होमबाउंड की स्क्रीनिंग में मां की साड़ी में छाईं

हर जगह मुनीर ही मुनीर... शहबाज शरीफ बस बिछा रहे कालीन, PAK में ये चल क्या रहा?

वेस्टइंडीज के ये फूल राधा रानी के फेवरेट, 400 मीटर तक फैलती इनकी खुशबू

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल