Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर घर लाएं ये 4 चीजें, बजरंगबली की कृपा से बन जाएंगे बिगड़े काम, हर मुराद होगी पूरी!
Bada Mangal 2025: हनुमान जी को समर्पित बड़ा मंगल सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मबल, सेवा और विश्वास का प्रतीक भी है. आने वाले पांच मंगल को पूरी श्रद्धा और नियम से मनाएं, तो हनुमान जी की कृपा से आपकी किस्मत बदल सकती है.
Bada Mangal 2025: हर साल ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी मंगलवारों को खास महत्व है. इन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. यह दिन भगवान हनुमान को प्रसन्न करने का खास समय होता है. इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, पूजा करते हैं और जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करता है, उसकी परेशानियां कम होती हैं और जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता खुलता है. बड़े मंगल का त्योहार उत्तर भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन कई शहरों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन होता है. मंदिरों में भीड़ उमड़ती है. साल 2025 में बड़ा मंगल और भी खास होने वाला है क्योंकि इस साल कुल 5 बड़े मंगल आएंगे. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजें घर लाने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

क्यों होता है बड़े मंगल का पर्व खास?
धार्मिक मान्यता है अनुसार, हनुमान जी की पहली मुलाकात भगवान श्रीराम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुई थी. इसलिए यह दिन विशेष माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अगर कुछ खास चीजें घर लाकर पूजा में उपयोग की जाएं, तो हनुमान जी की कृपा से बिगड़े काम भी बन सकते हैं.
आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं जो बड़े मंगल के दिन घर लाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है.
नारंगी सिंदूर
हनुमान जी को नारंगी रंग बहुत प्रिय है. बड़े मंगल के दिन ताजा नारंगी सिंदूर लाकर उसे हनुमान जी को अर्पित करें. इस सिंदूर को उनके मुकुट या चरणों में लगाएं. ऐसा करने से जीवन में साहस, आत्मबल और ऊर्जा का संचार होता है. जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: क्या आप भी गिनकर बनाते हैं रोटियां? तो जान लीजिए क्या उठाने पड़ते हैं पूरे परिवार को इसके नुकसान
गदा और केसरिया रंग का झंडा
हनुमान जी की पहचान उनकी गदा और केसरिया ध्वज से जुड़ी है. बड़े मंगल के दिन आप एक छोटी गदा या केसरिया झंडा अपने घर में लाएं और उसे छत पर लगाएं. यह प्रतीक होता है विजय और सुरक्षा का. इससे नकारात्मक असर कम होता है और घर का वातावरण शांत रहता है. परिवार में खुशहाली बनी रहती है.
केसर का भी उपयोग करें
केसर को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. बड़े मंगल के दिन केसर खरीदें और पूजा में केसर का उपयोग करें. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और काम में तरक्की मिलती है.
इस दिन लाल रंग के कपड़े खरीदें
हनुमान जी को लाल रंग बेहद प्रिय है. इस दिन आप लाल रंग की वस्तुएं या कपड़े खरीदकर घर ला सकते हैं. चाहें तो पूजा में नया लाल वस्त्र चढ़ाएं या खुद पहनें. इससे मनोबल बढ़ता है और कार्यों में सफलता मिलती है. इससे कुंडली में अगर आपका मंगल कमजोर है तो वह मजूबत होता है.
साल 2025 के बड़े मंगल इन तारीख में हैं
1. 13 मई 2025
2. 20 मई 2025
3. 27 मई 2025
4. 3 जून 2025
5. 10 जून 2025
इन सभी दिनों पर विशेष पूजा करना, व्रत रखना और किसी एक वस्तु का दान करना बहुत शुभ माना गया है. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे बजरंगबली की विशेष कृपा आप पर और आपके परिवार पर बरसती है.