अच्छे जूते, बेहतर किस्मत: जानिए कैसे आपके कदम बन सकते हैं सफलता की शुरुआत, बदल सकते हैं आपकी छवि और भविष्य
Shoes Change Your Destiny: दिखावा करना ज़रूरी नहीं, लेकिन अपने आप को अच्छे से प्रस्तुत करना एक कला है और इस कला में जूतों का योगदान जितना समझा जाता है, उससे कहीं ज़्यादा होता है.
Shoes Change Your Destiny: आपने कई बार देखा होगा कि जो लोग टीवी, फिल्म या सोशल मीडिया में दिखते हैं, वो अक्सर बहुत महंगे और स्टाइलिश जूते पहनते हैं. चाहे कोई मॉडल हो, एक्टर हो या कोई मशहूर व्यक्ति उनके लुक का एक खास हिस्सा होते हैं उनके जूते. पर क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे कोई ज्योतिष से जुड़ा कारण भी हो सकता है? वो कैसे आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुंदरता, कला, फैशन और आकर्षण से जोड़कर देखा जाता है. यह वही ग्रह है जो इंसान के अंदर छुपी हुई चमक और आत्मविश्वास को बाहर लाने में मदद करता है. खासकर अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में हैं जहां आपको लोगों के सामने आना होता है जैसे एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग या पब्लिक डीलिंग तो शुक्र का असर और भी अहम हो जाता है.
यह भी पढ़ें – सिर्फ 1 त्रिकोण से बढ़ेगी बिक्री: जानें व्यापार में सफलता का उपाय, 72 घंटे में देखें असर!
शुक्र ग्रह का सीधा संबंध हमारे शरीर के निचले हिस्सों, खासकर पैरों से भी माना जाता है. यही वजह है कि जब आप अच्छे और साफ-सुथरे जूते पहनते हैं, तो आप सिर्फ फैशन नहीं कर रहे होते आप अपने शुक्र को भी मजबूत कर रहे होते हैं. अगर शुक्र अच्छा नहीं है, तो व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी, आकर्षण में कमी और बनावट में असंतुलन नजर आने लगता है.
बहुत बार देखा गया है कि जब लोग सस्ते या टूटे-फूटे जूते पहनते हैं, तो उनका पूरा लुक खराब हो जाता है चाहे उन्होंने कितना भी महंगा कपड़ा क्यों न पहना हो. वहीं अगर कोई साधारण कपड़े में है लेकिन अच्छे जूते पहने हुए हैं, तो उसका आत्मविश्वास और उपस्थिति दोनों में फर्क साफ दिखाई देता है.
कुछ लोग सोचते हैं कि जूते तो बस पहनने की चीज़ हैं, लेकिन सच यह है कि यही छोटी चीज़ें आपके व्यक्तित्व को निखारने में बड़ी भूमिका निभाती हैं. खासकर महिलाओं के लिए यह बात और भी ज़्यादा मायने रखती है क्योंकि शुक्र का असर उनके जीवन में कई भावनात्मक और सामाजिक पहलुओं से जुड़ा होता है.
यह भी पढ़ें – शुक्रवार को पहनें ये रंग के कपड़े, मिलेगी मां लक्ष्मी कृपा और दूर होंगी आर्थिक परेशानियां, बढ़ेगा प्रेम, सुधरेंगे रिश्ते भी
अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है या आपको लगता है कि लोग आपकी बातों से जल्दी प्रभावित नहीं होते, तो एक आसान उपाय है अपने जूतों पर ध्यान दें. साफ, सलीकेदार और अच्छे डिजाइन वाले जूते पहनने से आपका आकर्षण अपने आप बढ़ने लगेगा.