Trending:
See this Page in:

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

इनोवा, फॉर्च्यूनर का बैंड बजाने आई थी ये कार, फीचर ऐसे-ऐसे कि दिल आ जाए! पर लोगों ने सिरे से कर दिया खारिज

Last Updated:

Kia Carnival Discontinued: किआ ने अपनी लग्जरी एमपीवी कार्निवल को वेबसाइट से हटा दिया है. इस कार को कंपनी अब इंडिया में नहीं सेल करेगी. यह कार इनोवा और फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए उतारी गई थी, मगर लोगों ने इस पर ज्यादा भरोसा नहीं किया. हालांकि इसके फीचर काफी जबरदस्त थे.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली. किआ ने जितनी तेजी से इंडिया में कदम रखे, उतनी ही तेजी से उसकी कारें भी बाजार में छा गईं. किआ की एक कार ऐसी भी रही, जो इतनी शानदार थी कि कोई भी लग्जरी गाड़ी उसके सामने पानी भरती नजर आती, लेकिन इस कार को लोगों ने सिरे से नकार दिया. अब हालात ये हो गए कि इस कार को ही कंपनी ने इंडिया में डिस्कंटिन्यू कर दिया यानी बेचना बंद कर दिया. इस कार में न केवल फीचर्स की भरमार थी, बल्कि एक बेहतरीन इंजन और रोड प्रेजेंस इसकी पहचान थीं.

इशारे पर खुलते थे कार के दरवाजे, देश की सबसे लग्जरी MPV का मिला था खिताब
किआ ने अपनी एमपीवी कार्निवाल को डिस्कंटिन्यू कर दिया है.

इस कार के बंद होने के पीछे कई कारण रहे. कुछ गलतियां कंपनी की तरफ से हुईं तो कुछ इसकी कंपीटीटर मार्केट पर इस कदर कब्जा जमाए थे कि कार को आगे आने का मौका ही नहीं मिला. आपको बता दें कि ये कार थी Kia carnival, जिसने 2019 में लॉन्च होते ही धमाका मचा दिया था. जो भी इस कार को देखता था वो यही कहता था कि ये इंडिया में लग्जरी एसयूवी और एमपीवी का बाजार पूरी तरह से बदल कर रख देगी. लेकिन हुआ कुछ उल्टा, आइये आपको बताते हैं कि आखिर ये कार क्यों कंपनी को बंद करनी पड़ी.

ये भी पढ़ेंः Business idea: छोटी सी लागत, 10 लाख रुपये महीने तक होगी कमाई, समझिए इस व्यापार का गणित

कीमत भी बनी कारण
2019 में जब किआ कार्निवल ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में दस्तक दी तो कार की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास थी, समय के साथ ये बढ़ती गई और 35.49 लाख तक पहुंच गई. कंपनी नई थी और ऊपर से कार बिल्कुल नई और काफी बड़ी. लोगों को अब तक इनोवा या फिर फॉर्च्यूनर पर ही पूरा विश्वास था. ऐसे में कार्निवल की कीमत लोगों को ज्यादा लगी, जिसके चलते इस कार की सेल लगातार गिरती चली गई.

तीन वेरिएंट
कार के केवल तीन ही वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए गए और वो भी एक डीजल इंजन के ऑप्‍शन के साथ. ये वेरिएंट थे प्रेस्टीन, लिमोजिन और लिमोजिन प्लस. इन तीनों वेरिएंट में ज्यादा फर्क नहीं था. ऐसे में ये लोगों के एक बड़े समूह को आकर्षित नहीं कर सकती. कार में कंपनी ने 2.2 लीटर का इंजन दिया था जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से अटैच था.

कार्निवाल सबसे लग्जरी एसयूवी के तौर पर जानी जाती थी.

बहुत बड़ा साइज
किआ कार्निवल को लग्जरी के लिए बनाया गया था लेकिन इस चक्कर में कंपनी ने कार के साइज को काफी बड़ा कर दिया. ये साइज सिटी राइड के लिए परेशानी बन गया और इसी के चलते ये कार प्राइमरी व्हीकल के तौर पर कम ही लोगों ने पसंद की. हर किसी के लिए ये कार केवल हाईवे पर फैमिली के साथ जाने के लिए रह गई. इसी के चलते सिंगल कार रखने वाले लोगों की प्रिफरेंस लिस्ट में इसने जगह ही नहीं बनाई.

दो महीने में नहीं बिकी एक भी यूनिट
किआ ने जनवरी 2023 में 1003 कार्निवल की यूनिट्स सेल कीं लेकिन ये आंकड़ा फरवरी से गिरने लगा और हालात ये हो गए कि अप्रैल और मई में कंपनी एक भी यूनिट इस कार की बेच नहीं सकी. ये भी एक बड़ा कारण था कि कंपनी ने इस कार को अब अपनी वेबसाइट से हटा लिया है और इसकी इंडिया में सेल बंद कर दी गई है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि कार्निवल का अपडेटेड वर्जन भी जल्द लॉन्च हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो उम्‍मीद रहेगी कि कार की कीमत के साथ ही कई और बदलाव इसमें देखने को मिलेंगे.

फीचर्स एक से बढ़कर एक
किआ ने इस कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया था कि थर्ड रो में बैठने वाले पैसेंजर को भी पूरा कंफर्ट मिले. इसमें थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी दिया गया था. वहीं पैनारॉमिक सनरूफ, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, बैक रो के लिए 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले, वन टच स्लाइडिंग डोर, 6 एयरबैग, ईएससी, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स थे.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
इशारे पर खुलते थे कार के दरवाजे, देश की सबसे लग्जरी MPV का मिला था खिताब
और पढ़ें

फोटो

करवाचौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, एक रुपया नहीं होगा खर्च, बन जाएगी बात!

मछली नहीं... लोग इसे कहते हैं "पानी का टाइगर", खूबसूरती के लिए मशहूर

अब चीन सीमा पर सैर-सपाटा, सेना ने बनाया होम स्टे, उत्तराखंड के इस गांव को कमान

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह का घर है ये 'लाल कोठी', इलाके में है मशहूर

Karwa Chauth: कम बजट में दमक उठेंगे हाथ, भोपाल में मेहंदी स्टॉल की लोकेशन

और देखें

ताज़ा समाचार

बजट में चाहिए 7 सीटर एसयूवी? ये हैं आपके 5 बेस्ट ऑप्शंस

हुंडई क्रेटा घमंड तोड़ने आ रही निसान टेकटन, कंपनी ने नई एसयूवी से उठाया पर्दा

लॉन्च होने से पहले सामने आईं 2025 Hyundai Venue की तस्वीरें, कितना बदला लुक?

बदलते मौसम में बाइक ट्रिप कर रहे हैं प्लान? इन 5 बातों का रखें ध्यान

हो जाएंं तैयार! महिंद्रा ला रही ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल