Rishabh Pant Car Accident: लॉन्ग ड्राइव के शौकीन हैं ऋषभ पंत, पिछले IPL सीजन के बाद खरीदी थी ये कार, हादसे में यूं बची जान
Rishabh Pant Car: ऋषभ पंत का एक्सीडेंट mercedes benz glc एसयूवी में हुआ, कार अपनी मजबूती और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जानी जाती है. हालांकि कार में आग लगने के चलते ये हादसा और भी गंभीर हो सकता था.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत का दिल्ली से रुड़की जाते समय भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान उनकी कार जलकर खाक हो गई और पंत को भी सिर व पैर में चोट आई है. गाड़ियों के शौकीन पंत का जिस कार में एक्सीडेंट हुआ वो अपनी मजबूती और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए फेमस है. मर्सिडीज बेंज जीएलसी 220 एसयूवी को ऋषभ ड्राइव कर रहे थे जिस दौरान उनकी ये दुर्घटना हुई.

वैसे तो पंत के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू,, मस्टैंग जैसी कई स्पोटर्स कार हैं लेकिन कुछ ही समय पहले आईपीएल के पिछले सीजन के बाद पंत ने मर्सिडीज जीएलसी 220 डी खरीदी थी. अक्सर वे इसी कार में सफर करते स्पॉट भी किए जाते थे. खासकर लॉन्ग ड्राइव पर पंत को यही कार ड्राइव करना पसंद था. आइये जानते हैं इस कार की क्या है खासियत….
सेफ्टी फीचर्स
मर्सिडीज बेंज GLC में ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी के साथ ही क्रैश रोल ओवर केज, 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. साथ ही एयरबैग के साथ कोलेप्सेबल स्टीयरिंग कॉलम भी है जो बड़े हादसों के दौरान ड्राइवर को गंभीर चोट लगने से बचाता है. वहीं बड़ा हादसा होने के दौरान गेट न खुलने पर कार की सीट के हैडरेस्ट की मदद से ग्लास को भी ब्रेक किया जा सकता है. जीएलसी की सबसे बड़ी खासियत इसकी बॉडी लाइन है जिसे काफी स्ट्रॉन्ग डिजाइन किया गया है. साथ ही कार का डिजाइन ऐसा है कि ये बड़े एंगल पर भी रोल नहीं होती है.
कैसे लगी ऋषभ के सिर में चोट
ऋषभ की कार सीधे डिवाइडर से टकराई. ऐसी स्थिति में ऐयरबैग प्रैशर के साथ खुलते हैं. सीट को काफी आगे करके बैठने के दौरान एयरबैग खुलने के दौरान कई बार सिर पर छोट लगने का खतरा रहता है लेकिन वो चोट गंभीर नहीं होती क्योंकि एयरबैग ब्लास्ट के बाद पूरा प्रैशर बैलून पर आता है.
क्यों लगी आग
कार फ्रंट साइड से डिवाइडर से टकराई. इस दौरान कार की फ्यूल लाइन को डैमेज होना एक आम बात है. कार का इंजन गर्म होने के चलते कार की डैमेज फ्यूल लाइन ने आग पकड़ी और ये तेजी से फैली. इस दौरान ऋषभ ने सूझबूझ दिखाई और कार से दूर हो गए नहीं तो ये हादसा बड़ा हो सकता था.
ऐसे ही हुआ था पॉल वॉकर का एक्सीडेंट
पॉल वॉकर का भी एक्सीडेंट कुछ इसी तरह हुआ था जब वे अपने दोस्त की स्पोर्ट्स कार पॉर्श करेरा जीटी को ड्राइव कर रहे थे. उनकी कार तेज स्पीड में पेड़ से टकराई थी और फ्यूल लाइन डैमेज होने के चलते उसमें आग लग गई थी. इस हादसे में पॉल वॉकर और उनके फाइनेंशियल एडवाइजर की मौत हो गई थी.