भाभी के कमरे में घुसा रहता था देवर, देख-देख रोती रहती थी पत्नी, फिर खुला चौंकाने वाला राज
Begusarai News: बेगूसराय में एक देवर अक्सर अपनी भाभी के कमरे में घुसा रहता था. यह बात उसकी बीवी को पसंद नहीं आई. वो अक्सर इस बात से परेशान रहती थी. फिर चौंकाने वाला राज खुला.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गजब हो गया. यहां एक देवर अपनी पत्नी की बजाए भाभी के ज्यादा करीब रहता था. जब पत्नी इस बात का विरोध करती तो, अक्सर वह झगड़ने लग जाता. कुछ दिनों बाद पति का राज खुल गया. सच्चाई पता चलते ही महिला ने मायके फोन कर कहा कि वह अगले दिन आ जाएगी. लेकिन दूसरे दिन महिला मायके नहीं पहुंची बल्कि उसकी मौत की खबर पहुंची.

बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. पुलिस ने एक महिला का शव उसके घर से फंदे से लटका हुआ बरामद किया है. मृतका की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में हुई है, जो नीतीश कुमार की पत्नी थी. ज्योति के मायके वालों ने पति नीतीश और ससुराल वालों पर गले में फंदा डालकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना के बाद नीतीश घर छोड़कर फरार हो गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.
भाभी से अवैध संबंध
जानकारी के अनुसार, ज्योति की मां ने बताया कि बीती रात ज्योति ने फोन पर कहा था कि वह रविवार सुबह मायके आने वाली है. जब मां ने कारण पूछा, तो ज्योति ने कुछ नहीं बताया और फोन काट दिया. इसके बाद दोबारा फोन करने पर पता चला कि ज्योति की मौत हो चुकी है. मां ने आरोप लगाया कि नीतीश का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसका ज्योति विरोध करती थी. इसी वजह से ससुराल वालों ने ज्योति की गले में फंदा डालकर हत्या कर दी.
पति को तलाश रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ज्योति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार पति नीतीश की तलाश में छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्योति और नीतीश की शादी 2023 में धूमधाम से हुई थी, लेकिन हाल के दिनों में उनके बीच विवाद की बातें सामने आ रही थीं.