भागलपुर में गजब कारनामा, थोड़ी दूरी में ही लगा डाले 63 सिग्नल, नहीं जाती कोई कार
Bhagalpur news in hindi today: 300 मीटर के इस सड़क पर 63 सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें बाएं जाएं, दाहिने जाएं, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, कृपया गाड़ी धीरे चलाएं, पार्किंग समेत अन्य तरह के कई सांकेतिक बोर्ड लगे हुए हैं....

भागलपुर: देश भर में कई ऐसे चौक-चौराहे हैं जहां जरूरी सिग्नल भी नही हैं. ऐसे में भागलपुर में एक ऐसी जगह है जहां ऐसी जगह पर सिग्नल लगा दिए गए हैं जहां गाड़ियां ही नहीं चलती हैं. यहां इतने सिग्नल लगा दिए गए हैं कि लोग कंफ्यूज हो जाएं. हम बात कर रहे हैं भागलपुर के पहुंच पथ की. यहां भूलकर भी लोग गाड़ियां नहीं ले जा सकते और इसी जगह पर 4 करोड़ की लागत से चमचमाती सड़क और उस पर 63 सिग्नल लगाए गए हैं.
हम बात कर रहे हैं भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान के अंदर के पहुंच पथ की. 300 मीटर के इस पथ का निर्माण और 1100 मीटर रनवे का मेंटेनेंस किया गया है. इस पर ट्रैफिक नियम के संकेतक और एयरपोर्ट में मिलने वाली सुविधाओं का संकेतक लगाया गया है लेकिन, इसकी हकीकत कुछ और ही है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि भागलपुर हवाई अड्डा जो वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग रही है. यहां से हवाई जहाज तो नहीं उड़ पाए लेकिन, रनवे तक पहुंचने वाले पहुंच पथ को काफी आकर्षक ढंग से बनाया गया है. इसे ऐसे तैयार किया गया है मानो कोई नेशनल हाइवे बनाया गया हो. इतना ही नहीं इस पर जेब्रा क्रोसिंग बनाया गया है लेकिन, बगल से कोई सड़क नहीं गुजरी है.
300 मीटर के इस सड़क पर 63 सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें बाएं जाएं, दाहिने जाएं, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, कृपया गाड़ी धीरे चलाएं, पार्किंग समेत अन्य तरह के कई सांकेतिक बोर्ड लगे हुए हैं लेकिन, मैदान पूरी तरह खाली है. यहां का आलम यह है कि सुबह-शाम इस पर बच्चे खेलते हैं लेकिन, हैरान कर देने वाली बात यह है कि जहां दो सौ मीटर के सड़क पर 63 बोर्ड लगे हैं वहीं करीब 2 किलोमीटर की सड़क पर 21 सांकेतिक बोर्ड लगे हुए हैं. अगर आप नेशनल हाईवे पर भी सफर करेंगे तो भी आपको इतने संकेत इतनी कम दूरी में नहीं मिलेंगे. महज 3 मीटर की दूरी पर प्रत्येक बोर्ड लगे हुए हैं जहां दाहिने का सिंबल वहां सड़क ही नहीं जहां जेब्रा क्रोसिंग का सिंबल वहां सड़क ही नहीं. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर इस पर 4 करोड़ खर्च करने का क्या मतलब हो सकता है.
गाड़ियों को नहीं मिलती है एंट्री
आपको बता दें कि इससे पूर्व यह हवाई अड्डा जानवरों का चारा गाह बना हुआ था. उसके बाद इसके बाउंड्री वाल में करोड़ों रूपये खर्च किये गए और अब इसके पहुंच पथ पर करोड़ो रूपये खर्च कर दिए गए. आखिर पथ निर्माण विभाग बजट के पैसे को क्यों पानी की तरह बहा रहा है. अगर इसका उपयोग सही जगह होता तो शहर की सड़कें चमचमाती नजर आती.