Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

भागलपुर में गजब कारनामा, थोड़ी दूरी में ही लगा डाले 63 सिग्नल, नहीं जाती कोई कार

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Bhagalpur news in hindi today: 300 मीटर के इस सड़क पर 63 सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें बाएं जाएं, दाहिने जाएं, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, कृपया गाड़ी धीरे चलाएं, पार्किंग समेत अन्य तरह के कई सांकेतिक बोर्ड लगे हुए हैं....

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

भागलपुर: देश भर में कई ऐसे चौक-चौराहे हैं जहां जरूरी सिग्नल भी नही हैं. ऐसे में भागलपुर में एक ऐसी जगह है जहां ऐसी जगह पर सिग्नल लगा दिए गए हैं जहां गाड़ियां ही नहीं चलती हैं. यहां इतने सिग्नल लगा दिए गए हैं कि लोग कंफ्यूज हो जाएं. हम बात कर रहे हैं भागलपुर के पहुंच पथ की. यहां भूलकर भी लोग गाड़ियां नहीं ले जा सकते और इसी जगह पर 4 करोड़ की लागत से चमचमाती सड़क और उस पर 63 सिग्नल लगाए गए हैं.

हम बात कर रहे हैं भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान के अंदर के पहुंच पथ की. 300 मीटर के इस पथ का निर्माण और 1100 मीटर रनवे का मेंटेनेंस किया गया है. इस पर ट्रैफिक नियम के संकेतक और एयरपोर्ट में मिलने वाली सुविधाओं का संकेतक लगाया गया है लेकिन, इसकी हकीकत कुछ और ही है.

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि भागलपुर हवाई अड्डा जो वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग रही है. यहां से हवाई जहाज तो नहीं उड़ पाए लेकिन, रनवे तक पहुंचने वाले पहुंच पथ को काफी आकर्षक ढंग से बनाया गया है. इसे ऐसे तैयार किया गया है मानो कोई नेशनल हाइवे बनाया गया हो. इतना ही नहीं इस पर जेब्रा क्रोसिंग बनाया गया है लेकिन, बगल से कोई सड़क नहीं गुजरी है.

300 मीटर के इस सड़क पर 63 सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें बाएं जाएं, दाहिने जाएं, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, कृपया गाड़ी धीरे चलाएं, पार्किंग समेत अन्य तरह के कई सांकेतिक बोर्ड लगे हुए हैं लेकिन, मैदान पूरी तरह खाली है. यहां का आलम यह है कि सुबह-शाम इस पर बच्चे खेलते हैं लेकिन, हैरान कर देने वाली बात यह है कि जहां दो सौ मीटर के सड़क पर 63 बोर्ड लगे हैं वहीं करीब 2 किलोमीटर की सड़क पर 21 सांकेतिक बोर्ड लगे हुए हैं. अगर आप नेशनल हाईवे पर भी सफर करेंगे तो भी आपको इतने संकेत इतनी कम दूरी में नहीं मिलेंगे. महज 3 मीटर की दूरी पर प्रत्येक बोर्ड लगे हुए हैं जहां दाहिने का सिंबल वहां सड़क ही नहीं जहां जेब्रा क्रोसिंग का सिंबल वहां सड़क ही नहीं. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर इस पर 4 करोड़ खर्च करने का क्या मतलब हो सकता है.

गाड़ियों को नहीं मिलती है एंट्री
आपको बता दें कि इससे पूर्व यह हवाई अड्डा जानवरों का चारा गाह बना हुआ था. उसके बाद इसके बाउंड्री वाल में करोड़ों रूपये खर्च किये गए और अब इसके पहुंच पथ पर करोड़ो रूपये खर्च कर दिए गए. आखिर पथ निर्माण विभाग बजट के पैसे को क्यों पानी की तरह बहा रहा है. अगर इसका उपयोग सही जगह होता तो शहर की सड़कें चमचमाती नजर आती.

homebihar
भागलपुर में गजब कारनामा, थोड़ी दूरी में लगा डाले 63 सिग्नल, नहीं जाती कोई कार
और पढ़ें

फोटो

कब्र खोदकर लाश खा जाता है यह मुर्दाखोर? जानें कबर बिज्जू की सच्चाई

नर्मदा परिक्रमा की राह होगी आसान, बनेंगे ईको-फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट

सरसों की खेती किसानों को बना देगी करोड़पती ! यहां जानें कैसे और कब करें बुवाई

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये मेहमान,टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन

घर में जहरीले सांप घुसने का डर खत्म! बस रख लें ये 5 चीजें, कोसों दूर रहेंगे

और देखें

ताज़ा समाचार

क्या तेजस्वी की जगह ले रहे उनके सलाहकार? संजय यादव के विरोध में आईं रोहिणी

Live: कांग्रेस-आरजेडी को कम करनी होंगी सीटें... सीपीआईएमल ने बताई अपनी डिमांड

नीतीश सरकार का तोहफा, बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने मिलेगा 1000 रुपये

घाटे की कंपनी से 14 करोड़ का चंदा कैसे? संजय जायसवाल ने अब PK को घेरा

केवाला या खतियान नहीं है, तो भी जमीन सर्वे में चढ़ेगा नाम, जानें नया नियम

और पढ़ें