Ara News: पुलिस एनकाउंटर में घायल छोटू मिश्रा की मौत के बाद आरा में बवाल, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Ara News: आरा जिले में छोटू मिश्रा की मौत के बाद हंगामा हुआ. पुलिस मुठभेड़ में घायल छोटू का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.
चंदन कुमार/आरा. बिहार के आरा जिले में छोटू मिश्रा की मौत के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है. दरअसल भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा के समीप प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो लोगों को गोली लगी थी. घायल छोटू मिश्रा का आरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं इस दौरान आज छोटू मिश्रा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छोटू मिश्रा को आरा सदर अस्पताल से इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी अचानक मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. छोटू मिश्रा की मौत के बाद परिजनों ने शव को सदर अस्पताल के मेन गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि इन लोगों को घर से लौटते वक्त गाड़ी से ठोकर मार कर गिरने के बाद उनके पैर में गोली मारी गई. वहीं इनका इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बार-बार इलाज के लिए बाहर रेफर करने की मांग परिजन कर रहे थे. लेकिन, रेफर नहीं किया गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
छोटू मिश्रा के ऊपर आरा नगर थाना में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे. वहीं छोटू मिश्रा के पिता जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि उसके बेटे को पकड़ कर गोली मारी गई थी. इलाज में लापरवाही बढ़ती गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं छोटू मिश्रा के बाद से नाराज परिजन और स्थानीय लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुटी है.
