युवक ने कराई 2 लाख की FD, आ गया करोड़ों का नोटिस, इनकम टैक्स ऑफिस का जवाब सुन हुआ बेहोश!
Gaya Latest News : गया में एक शख्स ने सरकारी बैंक में 2 लाख रुपये की एफडी करवाई. हालांकि डेढ़ साल बाद ही उन्होंने एफडी के पैसे निकाल लिए. अब इनकम टैक्स विभाग की ओर से करोड़ों का नोटिस आया है. नोटिस के बाद जब युवक आयकर विभाग ऑफिस पहुंचा तो वहां से जो जवाब मिला, उसे सुनकर लगभग बेहोश हो गया.
गया. गया में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इनकम टैक्स विभाग ने 10 हजार कमाने वाले एक व्यक्ति को 2 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. अब पीड़ित परेशान होकर चार दिनों से काम छोड़कर आयकर विभाग के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है. पीड़ित युवक ने कहा कि जिंदगीभर मजदूरी करूंगा, तो भी इतने रुपये नहीं कमा सकूंगा. कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम के रहने वाले राजीव कुमार वर्मा के पास आयकर विभाग से 2 करोड़ 308 रुपये का टैक्स नोटिस आया है.

नोटिस देखकर राजीव हैरान रह गया. पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि पिछले 22 जनवरी 2015 को उसने कॉर्पोरेशन बैंक की गया शाखा में 2 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट किया था. हालांकि मैच्योरिटी से पहले ही 16 अगस्त 2016 को ही पैसे निकाल लिए थे.
बार-बार पड़ोसी के घर जाती थी पत्नी, पति को हुआ शक, सच्चाई जान उड़ गए होश, और फिर…
पीड़ित राजीव कुमार आयकर विभाग के कार्यालय में गया. वहां जवाब मिला कि आप अपील में जाएं. बताया गया कि अगर गलत हुआ है तो तकनीकी त्रुटि हो सकती है. उसे न्याय के लिए अपील में जाना होगा. पीड़ित ने बताया कि दो दिनों के 67 लख रुपये फाइन जमा करने का भी समय निर्धारित कर दिया गया है. कहा कि मुझे इनकम टैक्स के बारे में पता भी नहीं है, वह क्या होता है. 10 हजार कमाने वाला व्यक्ति रिटर्न फाइल कहां से करेगा.