Rajya Sabha Elections: कौन हैं मनन कुमार मिश्रा? जिन्हें भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया, बिहार से है खास कनेक्शन
Rajya Sabha Elections: पटना यूनिवर्सिटी के टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट रहे और लगातार कई टर्म से बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. मनन कुमार मिश्रा ने 1982 से पटना हाइकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस शुरू की थी और वे दो बार विधानसभा और एक बार लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
गोपालगंज. देश के जाने माने वकील और लगातार कई टर्म से बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. मनन कुमार मिश्रा बिहार के ही मूल निवासी हैं. मनन कुमार मिश्रा पिछले साल से बीजेपी में सक्रिय रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. अब पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. वे पटना यूनिवर्सिटी के टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं.

गोपालगंज के मूल निवासी मनन कुमार मिश्रा ने पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है. 1982 से उन्होंने पटना हाइकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस शुरू किया. 2007 में वह वरीय अधिवक्ता बने. 2009 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की और 2010 से वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. जानकारों के मुताबिक वे पिछले 12 वर्षों से लगातार बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. गोपालगंज में गोपालगंज विधानसभा सीट से मनन कुमार मिश्रा ने पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा था. जबकि 2005 में बैकुंठपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वे राजनीति में नहीं आ पाए थे. इन दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. एक बार उन्होंने बगहा लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें: Jamui News : झारखंड से आ रहे ऑटो को रोकते ही बिहार में हड़कंप, फिर भागे ड्रग इंस्पेक्टर और आईटी की टीम
ये भी पढ़ें: Saharsa News: बीमार महिला को सता रहा था भूत, अस्पताल पहुंचा तांत्रिक, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
बिहार में भाजपा-एनडीए के लिए स्टार प्रचारक रहे मनन कुमार मिश्रा
मनन कुमार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और उन्हें लोकसभा चुनाव-2024 में बिहार में स्टार प्रचारक बनाया था. ब्राह्मण वर्ग से आनेवाले मनन ने पार्टी के लिए देशभर में लगातार काम किया है. अब उन्हें भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला कर लिया है. मनन कुमार मिश्रा गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के तिवारी खरेया गांव के रहनेवाले हैं. उनके पिता स्व. शिव चंद्र मिश्रा गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता थे. मनन कुमार मिश्रा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने की खबर मिलते ही उनके परिवार, पार्टी और जिला विधिज्ञ संघ में खुशी की लहर दौड़ गयी. मनन कुमार मिश्रा अपने गांव और यहां के लोगों से खास लगाव रखते हैं.